Banaras Outfits: गर्मियों में बनारस घूमने का है प्लान, तो इस तरह के कपड़ों को करें बैग में पैक

बनारस बहुत खूबसूरत जगह है। अगर आप भी यहां घूमने जा रहे हैं, तो कुछ ऐसे कपड़ों को अपने बैग में कैरी करें, जिसे स्टाइल करके आप कम्फर्टेबल के साथ-साथ अच्छी नजर आएं।
image

भगवान शिव और माता पार्वती की नगरी काशी में सैकड़ों लोग आते हैं। वहां के मंदिरों के साथ-साथ घाटो को घूमते हैं। साथ ही, अपनी अच्छी-अच्छी तस्वीरें लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मौसम के बदलने की वजह से हम कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में अगर आप काशी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने बैग में इन कपड़ों को जरूर रखें। कपड़े कम्फर्टेबल होगें तो आप पूरी जर्नी अच्छे से कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़ों को आपको अपने बैग में रखना चाहिए।

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप रखें

आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ लुक को स्टाइलिश भी बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए स्कर्ट विद क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट और इयररिंग्स को वियर करें। साथ में आप स्टॉल को वियर करें। आप भी सुंदर दिखाई देंगी।

skirt crop top

बैग में रखें कॉटन सूट

आप अपने बैग में कॉटन का सूट रखना न भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉटन सूट से आप पूरे दिन बनारस की गलियों में घूम सकती हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद आपको ज्यादा गर्मी का अहसास भी नहीं होगा। लाइट कलर खरीदेंगी तो धूप भी आपको चूभेगी भी नहीं। इसलिए बनारस वाले बैग में सूट जरूर रखें। आपको दर्शन में भी एथनिक आउटफिट पहनने को मिल जाएगा। साथ ही, ये सूट आपको 500 से 800 रुपये में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Suit look

साड़ी करें स्टाइल

आप बनारस जाएंगे तो काशी विश्वनाथ जी के दर्शन तो जरूर करें। ऐसे में आप जिस दिन मंदिर दर्शन के लिए जाएं, तो साड़ी को पहनें। इस गर्मी के मौसम में आप कॉटन या हल्के फैब्रिक वाली साड़ी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छे से तैयार हो जाएंगी। इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनें। बस आप कानों में इयररिंग्स और सिंपल मेकअप लुक क्रिएट करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। साड़ी आप अपना नानी या मम्मी की लेकर जा सकती हैं। चाहें तो मंदिर दर्शन के लिए नई खरीद सकती हैं।

saree look

इसे भी पढ़ें: Short Kurti Designs: डेली ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये 5 तरह की शॉर्ट कुर्ती, देखें डिजाइंस

शॉर्ट कुर्ती और जींस

आप अपने बैग में शॉर्ट कुर्ती और जींस के ऑप्शन को भी जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप नाव में घूमने के लिए जाएंगी, तो ये आउटफिट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही, आप इसमें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इसके लिए आप चिकनकारी वर्क वाला कुर्ता ले सकती हैं या आप चाहें तो कॉटन के कुर्ते को भी जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। दोनों की कुर्ती पहनने के बाद अच्छी लगेंगी।

Short

इसे भी पढ़ें:Slit Kurti Designs: 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाली स्लिट कट कुर्ती समर सीजन में आपके लुक में लगा देंगी चार चांद

गर्मियों में बनारस जाना है, तो कपड़े तो कम्फर्टेबल होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, हम सुंदर नजर आएंगे। तस्वीरें देखकर हर कोई तारीफ करेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- personal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP