छोटा कद होने का मतलब यह नहीं है कि आपकी खूबसूरती में कोई कमी है। आप कपड़े अपनी मनपसंद के नहीं पहन सकती हैं, ऐसा भी नहीं है। आपको जरूरत है बस अपने स्टाइल को स्मार्टली चुनने की। अगर आप भी छोटी हाइट की हैं और अक्सर यही सोचती हैं कि कौन से सूट में आप लंबी और ग्रेसफुल दिखेंगी, तो यह लेख आपके लिए ही है। स्टाइलिश दिखना कोई मुश्किल नहीं, बस कुछ फैशन ट्रिक्स और सही डिजाइन के सूट्स आपकी पर्सनैलिटी को एन्हांस कर सकते हैं।
चाहे किसी शादी में जाना हो या ऑफिस पार्टी में, सही सूट का चुनाव आपके पूरे लुक पर चार चांद लगा सकते हैं। अब जैसे अनारकली सूट है, यह फ्लोइंग होते हैं आपके सिलुएट को लंबा दिखाते हैं। इसी तरह अन्य सूट्स हैं, जो आपको अपने वॉर्डरोब में शामिल करने चाहिए। तो चलिए जानते हैं फैशन की वो ट्रिक्स जो आपके वॉर्डरोब का गेम बदल देंगी।
1. अनारकली सूट्स
अनारकली सूट्स छोटे कद की लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, खासकर अगर वो घुटनों से नीचे या एंकल लेंथ तक हों। इनकी फ्लेयर स्टाइल हाइट को वर्टिकली बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है। साथ ही, डीप नेकलाइन और मिनिमल प्रिंट्स का चयन करें, जिससे बॉडी लंबी दिखाई दे। चूड़ीदार या फिटेड पजामी के साथ पहनें और हील्स ऐड करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां पहनें ऐसे सूट डिजाइन्स, दिखेंगी लंबी और एलिगेंट
2. ए-लाइन सलवार सूट
ए-लाइन कुर्ता छोटे कद की लड़कियों के लिए एक क्लासिक चॉइस है। यह न केवल स्लिमिंग इफेक्ट देता है बल्कि हाइट को भी ऑप्टिकली बढ़ाता है। अगर कुर्ता हल्का फैब्रिक (जैसे जॉर्जेट, क्रेप या कॉटन) में हो तो और भी बेहतर। इसे आप स्ट्रेट फिट सलवार या सिगरेट पैंट्स के साथ पेयर करें।
3. स्ट्रेट कट कुर्ता और पैंट
स्ट्रेट कट कुर्ते छोटे कद की लड़कियों के लिए सबसे फ्लैटरिंग ऑप्शन होते हैं। ये हाइट का भ्रम पैदा करते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। साथ में स्ट्रेट पैंट या पलाजो पहनें जिसमें कोई भारी बॉर्डर न हो। लाइट कलर और वर्टिकल प्रिंट्स लुक को और वर्टिकल और एलॉन्गेटेड बनाते हैं।
4. मोनोक्रोम लुक
जब आप एक ही रंग के कपड़े पहनती हैं, तो आंखें एक जगह नहीं रुकती और वे ऊपर से नीचे तक आराम से फ्लो करती हैं। एक रंग की यह सीधी रेखा आपके ऊपरी हिस्से से निचले हिस्से तक एक कंप्लीट फ्लो बनाता है, जिससे देखने वाले को आपकी हाइट ज्यादा लगता है। यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है जो शरीर को लंबा और सुडौल दिखाता है।
नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन, वाइन, ब्लैक या चारकोल ग्रे जैसे कलर्स पहनने से इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है। गहरे रंग स्वाभाविक रूप से एक स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं और जब वे मोनोक्रोम स्टाइल में पहने जाते हैं, तो वे एक एलिगेंस जोड़ते हैं। ये रंग न केवल आपको लंबा दिखाते हैं, बल्कि एक क्लासी लुक भी देते हैं।
मोनोक्रोम लुक का एक और फायदा यह है कि यह आपको ओवरड्रेस्ड दिखने से बचाता है, भले ही आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हों।
इसे भी पढ़ें: Suit Designs For Short Girls: छोटे हाइट वाली लड़कियों को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये 3 डिजाइन वाले सूट
5. V-नेक और मिनिमल प्रिंट
डीप V-नेक या यू-नेक का डिजाइन आपकी अपर बॉडी को लंबा और पतला दिखाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये नेकलाइन आपकी गर्दन और छाती के हिस्से में एक वर्टिकल विस्तार दिखाती है। ये नेकलाइन न केवल आपके चेहरे को फ्रेम करती हैं, बल्कि एक एलिगेंट और स्लिमिंग इफेक्ट भी देती हैं, जिससे आप स्वाभाविक रूप से लंबी दिखती हैं। यह हाइट को लंबा दिखाने का बहुत ही सरल और प्रभावी तरीका है।
ये न भूलें कि फैशन का असली राज आत्मविश्वास और स्मार्ट चॉइसेज में है! इन सूट डिजाइन्स को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें और लुक को ग्रेसफुल बनाएं।
हमें उम्मीद है कि ये फैशन टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों