प्लाज़ो को स्ट्रेट पैंट में बदलने का शानदार तरीका


Shadma Muskan
20-01-2023, 12:49 IST
www.herzindagi.com

    अगर आपके भी वॉर्डरोब में कुछ पुराने प्लाज़ो रखे हैं, जिसे आप पहनती नहीं है, तो इसे फेंकने की बजाय शानदार पैंट्स बनाएं और अलग- अलग ड्रेसेस के साथ वियर करें।

प्लाज़ो को सेलेक्ट करें

    पैंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको उस प्लाज़ो का चुनाव करना होगा, जिसका आप स्ट्रेट पैंट बनाना चाहती हैं। ऐसा प्लाजों का चुनाव करें जिसका पैंट काफी अच्छा लगे।

प्लाज़ो पर लगाएं निशान

    अब प्लाज़ो उल्टा कर लें और अपने नाप के हिसाब से चौक की सहायता से निशान लगाएं। आपको स्ट्रेट पैंट का लुक जैसा भी चाहिए उसी हिसाब से मार्किंग करें।

प्लाज़ो की करें कटिंग

    अब आपको स्ट्रेट पैंट की कटिंग करनी होगी। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाएं हैं, आप थोड़ी जगह छोड़ कर ही प्लाज़ो कट करें।

सिलाई करें

    इसके लिए आप टुकड़ों को एक साथ रखें और इनके किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें। बस आपका स्ट्रेट पैंट तैयार हो गया है।

खूबसूरत कैसे बनाएं?

    इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इसे मोती आदि से भी सजा सकती हैं। आप साइड में कोई भी डिजाइन बनाकर डोरी लगा सकती हैं।

पैंट कटिंग करने के टिप्स

    अगर आप बहुत कम समय में प्लाज़ो की कटिंग करना चाहती हैं, तो कोई पुराना पैंट प्लाज़ो पर रखकर सीधा कट कर लें।

कैसे बनाएं ट्राउजर?

    आप प्लाज़ो से ट्राउजर भी बना सकती हैं। प्लाज़ो का ट्राउजर बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आप प्लाज़ो को ट्राउजर शेप में कट कर लें। फिर अपनी फिटिंग के हिसाब से प्लाज़ो की सिलाई कर लें।

    आप चना चाट की ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com