Blouse Designs: स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए कुछ लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट वियर करती हैं तो किसी को एथनिक वियर पहनना सबसे ज्यादा पसंद होता है। इसके लिए वो साड़ी स्टाइल करती हैं। इसमें आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं, जिसके लिए आपको साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन में कुछ नया क्रिएट करना पड़ेगा। खासकर तब जब आप सीक्वेंस साड़ी वियर कर रही हो। क्योंकि इनके साथ आप अगर स्टाइलिश ब्लाउज वियर करेंगी तो आप सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगी। इसके लिए आप यहां बताए गए ब्लाउज ऑप्शन को ट्राई करें।
View this post on Instagram
सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ आप स्वीटहार्ट शेप वाले ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप नेकलाइन को डीप करा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की उसे पहनने में आपको कई दिक्कत न हो। साथ में बाजू क्वाटर स्लीव्स क्रिएट करा सकती हैं। इसमें बैक पर भी यही डिजाइन रिपीट भी किया जा सकता है। आप चाहे तो इसे बाजार से जाकर रेडिमेड भी खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
HZ Tips: ब्लाउज का नेक अगर डीप है तो इसके साथ आप हैवी नेकलेस भी वियर कर सकती हैं जो लुक के साथ अच्छा लगेगा।
सीक्वेंस साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है सेलेब्स से लेकर आम लड़कियां तक पार्टी या फिर किसी खास इवेंट में इसे वियर करती हुई नजर (यंग लड़कियों के लिए ब्लाउज) आती हैं। लेकिन अगर आपको इस साड़ी लुक को स्टाइल बनाना है तो आप दिशा पाटनी के इस लुक को देखकर अपना ब्लाउज रीक्रिएट करा सकती हैं। इसमें उन्होंने यू शेप वाल ब्लाउज को वियर किया है। आप चाहे तो इसकी नेकलाइन को ज्यादा डीप न कराकर सिंपल तरीके से ट्यूब ब्लाउज क्रिएट करा सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। साथ में बैक में स्टाइलिश डोरी लगा सकती हैं इससे ब्लाउज और सुंदर नजर आएगा।
यह विडियो भी देखें
HZ Tips: इस डिजाइन के ब्लाउज के साथ आप चोकर नेकलेस और ओपन हेयर स्टाइल लुक क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल
View this post on Instagram
कृति सेनन की तरह आप भी अपनी सीक्वेंस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक लाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इससे आपकी नेकलाइन काफी अच्छी लगेगी। साथ ही साड़ी पहनकर आपका लुक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगेगा। इसे बनवाने के लिए आपको नेकलाइन और अपना सही माप देना होगा, ताकि ब्लाउज की फिटिंग परफेक्ट लगे।
HZ Tips: इस तरह के ब्लाउज को वियर करने के बाद आपको पल्लू थोड़ा साइड करके पिन करना पड़ेगा।
अगर आपकी सीक्वेंस साड़ी हैवी है तो उसके साथ आप स्क्वेयर डिजाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे (ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन) आपकी साड़ी भी अच्छे से हाइलाइट होगी साथ ही आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी। इस तरीके के ब्लाउज डिजाइन पीछे से बैकलेस होते हैं आगे से डीप कम होते हैं। आप चाहे तो नेक पर आने वाली पट्टी पर टेस्ल के साथ डोरी लगा सकती हैं। इससे आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक
HZ tips: इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसके साथ स्लीक नेकलेस सेट वियर कर सकती हैं।
सीक्वेंस साड़ी के साथ आप इन स्टाइलिश ब्लाउज को वियर कर सकती हैं इससे लुक भी परफेक्ट लगेगा साथ ही आप सबसे अलग नजर आएगी बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।