बेल बॉटम के साथ पहनें ये चीजें, दिखेंगी एकदम परफेक्ट

बेल बॉटम का फैशन काफी पुराना है। इसके साथ आप केवल टॉप नहीं अन्य चीजें भी वियर कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-08, 12:00 IST
what to wear with bell bottom jeans

ऐसा कहा जाता है कि फैशन रीपिट किया जाता है। इसी तरह बेल बॉटम भी दोबारा से मार्केट में दिखने लगी है। इस जींस का क्रेज आपको इस बात से पता चल जाएगा कि बॉलीवुड डीवाज से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक इसे पहनना पसंद करती हैं। अक्सर महिलाएं इसके साथ एक ही तरह के टॉप पहनती हैं, जिससे उनका लुक हमेशा एक जैसा ही लगता है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? आप बेल बॉट जींस के साथ केवल टॉप ही नहीं अन्य चीजें भी वियर कर सकती हैं। इससे आपके लुक बदल जाएगा।

ब्रालेट टॉप

styling tips for bell bottom jeans

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं तो आपको बेल बॉटम के साथ ब्रालेट टॉप पहनना चाहिए। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। आपको बाजार में इसमें कई वैरायटी मिल जाएगी। आप अपने लुक में कई तरीके से बदलाव कर सकती हैं, जैसे सिंपल लुक के लिए इसके साथ सिंपल सी चेन पहनें। बोहो लुक के लिए ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्रालेट ढीली नहीं होनी चाहिए। इससे आपका लुक खराब दिखेगा।

शॉर्ट कुर्ती पहनें

easy styling tips for bell bottom jeansबेल बॉटम में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इसके साथ शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। इस जींस के साथ कुर्ती का कॉम्बिनेशन बेहद अच्छा लगता है। आप इसके साथ चिकनकारी से लेकर पेपल्म स्टाइल वाली कुर्ती तक पहन सकती हैं। इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी वियर करें। खुले बाल और लाइट मेकअप करें। इस तरह का लुक ऑफिस के लिए बेहद अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें:से करें बेल बॉटम को स्टाइल और दिखें बेहद स्टाइलिश

ओवरसाइज्ड टी-शर्ट

ways to style bell bottom jeans

एक समय था जब लोग ढीले कपड़े पहनने पर मजाक बनाते थे, लेकिन अब यह फैशन का हिस्सा बन चुका है। ओवरसाइज्ड टी-शर्ट का फैशन ट्रेंड कर रहा है। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक टी-शर्ट मिल जाएंगी। यह टी-शर्ट बेल बॉटम के साथ बेहद अच्छी लगती है। आप इसे कई तरीकों से वियर कर सकती है। ओवरसाइज टी-शर्ट को बैक साइड से टक करें, फिर इसे आगे की तरफ ढीला छोड़ दें। इसके अलावा आप केवल नॉट भी लगा सकती हैं। इस लुक के साथ न्यूड मेकअप जचेगा। वेवी हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट करें। इसके साथ शूज पहनें। जिस दिन आपका ज्यादा तैयार होने का मन हो आप यह लुक कैरी कर सकती हैं। डे आउटिंग के लिए यह एकदम बेस्ट चॉइस है।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में रिप्ड जींस का फ़ैशन आया वापस, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह करें स्टाइल

टिप्स

  • बेल बॉटम जींस के साथ आपको फुटवियर पर भी खास ध्यान देना चाहिए। इसके साथ नॉर्मल सैंडल नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि यह दिखते नहीं है। बेल बॉट के साथ वाइड फ्लैटफॉर्म हील और मोटे सोल वाले शूज ही पहनें।
  • ज्वेलरी पर भी खास ध्यान दें। बेल बॉटम जींस के साथ गोल्डन ज्वेलरी अच्छी लगती है। अगर आप इययरिंग्स पहनने की सोच रही हैं तो केवल हुप्स पहनें। हुप्स के साथ यह जींस बेहद अच्छी लगती है।
  • हेयरस्टाइल भी मायने रखता है। आप इसके साथ हाई पोनी बना सकती हैं। ऑफिस लुक के लिए लो बन जुड़ा बनाएं। फ्लीक्स निकालना न सीखें।
  • मेकअप इस बात पर निर्भऱ करेगा कि आप किस ओकेजन के लिए तैयार हो रही हैं। नाइट पार्टी में थोड़ा डार्क मेकअप करें। वहीं डे टाइम के लिए लाइट मेकअप ही लगाएं।
  • हाथ में घड़ी पहनना न भूलें। यह आपके लुक में एलिगेंट टच एड करेगा।




उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP