रैप ड्रेस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे अमूमन महिलाएं अपने वार्डरोब में शामिल करना पसंद करती हैं। दरअसल, यह एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है, जिसे किसी भी मौके पर बेहद आसानी से पहना जा सकता है। इतना ही नहीं, डिफरेंट बॉडी टाइप की महिलाओं पर भी यह बेहद अच्छा लगता है। इसलिए, आप चाहे स्लिम हो या फिर प्लस साइज हो, आप इसे बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं।
रैप ड्रेस मूल रूप से तीन-पैनल डिज़ाइन वाली सिंगल-पीस ड्रेस है। रैप ड्रेस को कई अलग-अलग तरीकों से पहना जा सकता है और हर बार एक न्यू लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। हालांकि, आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आप रैप ड्रेस को अलग-अलग तरीके से किस तरह स्टाइल करें, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-
अगर आप रैप ड्रेस को केजुअल्स में पहनना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे स्नीकर के साथ पेयर करें। ड्रेसेस और स्नीकर्स दो अलग-अलग स्टाइल्स हैं, लेकिन जब इन्हें एक साथ पहना जा सकता है तो यह देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं। केजुअल्स और हॉलिडे लुक में स्नीकर और रैप ड्रेस को एक साथ स्टाइल किया जा सकता है। यह आपके फेमिनिन लुक को एक स्पोर्टी टच देते हैं। व्हाइट स्नीकर हर तरह की रैप ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-शॉर्ट कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
यह भी एक तरीका है रैप ड्रेस को पेयर करने का। अगर आप केजुअल्स में भी एक क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रैप ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट को पेयर करें। डेनिम जैकेट के साथ रैप ड्रेस पहनने का एक फायदा यह भी है कि इसे पूरे साल किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। यह आपके लुक को खास बनाएंगे। वैसे आप डेनिम जैकेट के अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए भी डिफरेंट जैकेट को पहन सकती हैं।
यूं तो रैप ड्रेस सिंगल पीस में ही अच्छी लगती हैं। लेकिन अगर आप शॉर्ट रैप ड्रेसकैरी कर रही हैं और उसमें कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो ऐसे में उसके साथ लेगिंग्स को भी स्टाइल किया जा सकता है। जहां ब्लैक लेगिंग्स आपको एक क्लासिक लुक देंगी और यह आपके हर स्टाइल के रैप ड्रेस के साथ अच्छी लगेंगी।
वहीं अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में कॉन्ट्रास्टिंग कलर की लेगिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, इन दिनों पैटर्न लेगिंग्स भी काफी चलन में हैं, जो रैप ड्रेस के साथ आपके लुक को खास बनाएंगी।
अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं या फिर डीजे क्लब पार्टी है और आप अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में ओवर द नी बूट्स को भी रैप ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखें कि आप लॉन्ग रैप ड्रेस के साथ इसे ना पहनें, बल्कि शॉर्ट रैप ड्रेस के साथ स्टाइल करें। ताकि आपका ओवर ऑल लुक बैलेंस हो सके।
रैप ड्रेस में अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप एक स्टाइलिश बेल्ट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। यह रैप ड्रेस में खुद को एक्सेसराइज करने का एक आसान तरीका है। आप चाहें तो अपने आउटफिट के मैचिंग बेल्ट को चुन सकती हैं या फिर कॉन्ट्रास्टिंग कलर बेल्ट भी आपके लुक की मोनोटोनी को ब्रेक करके आपके लुक को खास बनाएगी। (साड़ी के साथ बेल्ट स्टाइल करने का तरीका)
इसे ज़रूर पढ़ें-
तो आप रैप ड्रेस को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram, amazon, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।