शायनी गोल्डन, मिरर वर्क और Furry स्टाइल है लवयात्री फेम वरीना हुसैन का फेवरेट

वरीना ने बताया कि वो जब भी शॉपिंग करने जाती हैं तो कोशिश करती हैं कि कुछ नया लेंगी, कुछ सिंपल सा, लाइट कलर का मगर, जब उनकी शॉपिंग ख़त्म होती है तो उसमें वही शायनी और लाउड कलर्स होते हैं।

Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-14, 12:55 IST
warina hussain talking about her love for shiny outfit main

कुछ महीनों पहले सलमान ख़ान के प्रोडक्शन तले बनी फ़िल्म ‘लवयात्री’ में फ़ीमेल लीड रोल निभाने वाली वरीना हुसैन अब जल्द ही मशहूर रैपर बादशाह के गाने ‘She Move It Like’ में नज़र आने वाली हैं। बता दें कि इस म्यूज़िक वीडियो में वरीना ने कई कलरफुल और शायनी कपड़े पहने हैं। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि निजी ज़िन्दगी में भी उन्हें इस तरह के फुल ऑफ़ लाइफ़ फीलिंग देने वाले कपड़े बहुत पसंद है।

वरीना ने बताया कि वो जब भी शॉपिंग करने जाती हैं तो कोशिश करती हैं कि कुछ नया लेंगी, कुछ सिंपल सा, लाइट कलर का मगर, जब उनकी शॉपिंग ख़त्म होती है तो उसमें वही शायनी और लाउड कलर्स होते हैं। वरीना ने यह भी कहा कि शायनी कपड़ों को कैरी करने का परफेक्ट फॉर्मूला है, आइए जानते हैं-

चमकती चीज़ें पसंद हैं और वार्डरोब भी इन्ही चीज़ों से भरा हुआ है

warina hussain talking about her love for shiny outfit

वरीना ने हमसे कहा कि मेरे वार्डरॉब में पिछले कुछ समय से नार्मल चीज़े आने लगी हैं। मुझे लाउड कलर्स पसंद हैं जिस पर अच्छा वर्क डिटेल्स हो। मिरर वर्क भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। फ़िल्म ‘लवयात्री’ के दौरान मैंने बहुत से मिरर वर्क वाले लहंगे पहने और इसे बहुत एन्जॉय किया। मेरे वार्डरॉब में आपको डार्क ब्राउन, ब्लैक, रेड, येलो, पैरट ग्रीन, Neon, मजेंटा पिंक जैसे कलर्स मिलेंगे। मुझे Furry कपड़ों का भी बहुत शौक है, मेरे पास शायद 6 से 8 Furry Jackets होंगे। मुझे कपड़ों से बने हुए बैग्स भी बहुत अच्छे लगते है, ये मेरे पास कम है मगर मुझे पसंद बहुत है।

शायनी कपड़ों को कैरी करने के लिए है एक ख़ास फॉर्मूला

warina hussain love for shiny outfit

वरीना ने बताया कि शयनी गोल्डन और सिल्वर कपड़ों को कैरी करने के लिए लाइट या प्लेन कपड़ों की ज़रुरत होती है। गोल्डन टॉप को आप शायनी पेंट्स के साथ कैरी नहीं कर सकते, यहां कॉन्ट्रास्ट होना ज़रूरी है। ब्लैक प्लेन पैंट्स या बॉडी फिट जैगिंग्स के साथ गोल्डन अच्छा लगता है। सिल्वर को आप ब्लैक और व्हाइट दोनों के साथ मैच कर सकते हैं। इंडियन आउटफिट है तो भी शायनी या वर्क डिटेलिंग वाले कुर्ते के साथ आपको दुपट्टा सिंपल और लाइट कलर का लेना चाहिए। लहंगे के साथ भी ऐसा ही होता है। लहंगा और चोली भले ही लाउड हो मगर, दुपट्टा लाइट होता है। और अगर दुपट्टा हैवी है तो आउटफिट को लाइट रखना ज़रूरी है। यह एक तरह का बैलेंसिंग वर्क है। मुझे शायनी वर्क कितने भी पसंद हों मगर Subtle कपड़ों का होना भी ज़रूरी है।

 

वरीना ने कहा कि जब मैं बादशाह के साथ इस गाने की शूटिंग कर रही थी, तब मेरे स्टाइलिस्ट ने मुझे इस तरह के शायनी कपड़े पहनने के लिए कहा और यह जानकार मैं बहुत खुश हो गई थी।

Recommended Video

 
Disclaimer