साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये खूबसूरत वूलन ब्लाउज

अगर आप विंटर में साड़ी को स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो उसके साथ कुछ वूलन ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

ठंड का मौसम आते ही हम सभी की स्टाइलिंग में भी काफी बदलाव आता है। इस मौसम में अक्सर ठंडी हवाओं से बचने के लिए हम सभी वेस्टर्न वियर पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप एथनिक वियर जैसे साड़ी आदि को कैरी नहीं कर सकती हैं। साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जो आपके लुक को बेहद ही एलीगेंट टच देता है और आप इसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। बस जरूरी है कि आपका स्टाइलिंग का तरीका सही हो।
जहां तक बात विंटर में साड़ी स्टाइलिंग की है तो ऐसे में आप इसके साथ वूलन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई स्टाइल के अलग-अलग वूलन ब्लाउज मिलते हैं, जो ना केवल आपके लुक को स्टनिंग बनाते हैं, बल्कि ये आपको ठंड से भी बचाते हैं। इतना ही नहीं, इन वूलन ब्लाउज की मदद से आप अपनी रेग्युलर साड़ी को एक डिफरेंट टच भी दे सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ वूलन ब्लाउज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में अपनी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं-

फुल स्लीव्स एंब्रायडिड विंटर ब्लाउज

Winter saree styling tips
ठंड के मौसम में अगर आप किसी पार्टी या खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आप साड़ी के साथ फुल स्लीव्स एंब्रायडिड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपके सिंपल लुक को भी हैवी बनाते हैं और इससे आपको स्टाइल के साथ-साथ गर्माहट का अहसास होता है। आप पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए सीक्वेंस, ज़री और मिरर वर्क के साथ जटिल एंब्रायडिड ब्लाउज़ के स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप रेशम, शिफॉन और ऑर्गेना जैसी साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

ओवर कोट विंटर साड़ी ब्लाउज

ओवरकोट विंटर साड़ी ब्लाउज आपके ट्रेडिशनल लुक को एक कंटेपरेरी लुक देते हैं। अगर आप ठंड के मौसम में साड़ी को एक ट्रेंडी तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप ओवरकोट विंटर साड़ी ब्लाउज को पेयर करें। यह साड़ी के ऊपर पहना जाने वाला एक लंबा, कोट जैसा ब्लाउज है, जिसमें थ्रेडवर्क और एंब्रायडरी आपके लुक को खास बनाती है। ओवरकोट ब्लाउज एक कोट की कवरेज देता है और इसकी गर्माहट आपको कंफर्टेबल फील करवाता है।

जैकेट विंटर साड़ी ब्लाउज

Trendy woolen blouses for sarees

विंटर में अगर आप अपनी साड़ी को एक अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐेसे में आप जैकेट स्टाइल विंटर साड़ी ब्लाउज को पहन सकती हैं। एंब्रायडिड जैकेट स्टाइल विंटर ब्लाउज आपके लुक को एन्हॉन्स करता है। आप वूल या वेलवेट के जैकेट ब्लाउज आपको सर्दियों में गर्म रखने के साथ-साथ ग्रेस और आकर्षण प्रदान करता हैं। जैकेट ब्लाउज में भी आप क्रॉप्ड बोलेरो से लेकर लंबे फॉर्मल कट तक कई अलग-अलग स्टाइल को चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें-शादी में लहंगा लुक लगेगा सुंदर, जब ये ब्लाउज डिजाइन करवाएंगी क्रिएट

हाई-नेक विंटर साड़ी ब्लाउज

हाई-नेक विंटर साड़ी ब्लाउज़ सर्दी के मौसम में आपके एथनिक लुक को एक स्टाइलिश टच देते हैं। इस ब्लाउज की हाई नेकलाइन होती है जो आपको ठंड के मौसम में गर्म और आरामदायक रखती है। वेलवेट और जॉर्जेट जैसे फ़ैब्रिक में हाई-नेक ब्लाउज़ आपको एक रॉयल टच देता है। इस तरह के ब्लाउज में आप स्लीव्स की लंबाई को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Blouse Designs For Heavy Breast: हैवी ब्रेस्ट के लिए टेलर से सिलवाएं ये ब्लाउज, लुक लगेगा अच्छा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP