Velvet Blouse Designs: प्लेन से लेकर वर्क वाली साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगे वेलवेट की ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइंस, बदलते मौसम के लिए है खास

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग के दौरान कई बातों को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप बॉडी टाइप को ध्यान में जरूर रखें।
Velvet Blouse Designs

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए हम कई तरह की ड्रेपिंग स्टाइल से इसे पहनते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए केवल साड़ी ही नहीं बल्कि सही तरह के ब्लाउज का चुनाव करना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर मटेरियल तक को ध्यान में रखना चाहिए।

stylish blouse (3)

शादी या त्योहार की बात करें तो पार्टी रेडी लुक के लिए बदलते मौसम में वेलवेट के ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं वेलवेट के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

स्लीवलेस स्टाइल प्लेन वेलवेट ब्लाउज

sleeveless blouse designs

अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्लीवलेस डिजाइन के वेलवेट ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ में आप सिल्क से लेकर नेट की हैवी वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। नेकलाइन के लिए इसमें सबसे ज्यादा स्वीटहार्ट डिजाइन को पसंद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:10 Blouse Designs For Diwali: दिवाली के त्योहार पर ये 10 ब्लाउज की डिजाइंस बदल देंगे आपका साड़ी लुक, देखें तस्वीरें

गोल्डन वर्क वाला वेलवेट ब्लाउज

velvet blouse with golden work

गोल्डन कलर देखने में अपने आप ही काफी रॉयल और फैंसी टच देने का काम करता है। इस तरह की खूबसूरत ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन में भी देखने को मिल जाएंगे। जरी थ्रेड वर्क में आपको गोल्डन कलर में पूरे ब्लाउज में बेल डिजाइन जैसी बारीकी से की कई गई कलाकारी देखने को मिल जाएंगी।

वी-नेक डिजाइन वेलवेट ब्लाउज

v neck blouse

लगभग हर बॉडी टाइप पर वी-नेक ब्लाउज काफी खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद की लेस या पुरानी साड़ी का कता हुआ बॉर्डर निकाल कर नेक लाइन के फ्रंट और बैक में लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी रॉयल और बोल्ड लुक देने का काम करेगा। इस तरह की ब्लाउज में आप नेकलाइन डीप रखें और चौड़ाई भी ज्यादा बनवाएं।

v neck design blouse

इसे भी पढ़ें:Sleeveless Blouse: साड़ी के लिए सिलवाएं स्लीवलेस ब्लाउज, दिवाली लुक लगेगा सुंदर

अगर आपको वेलवेट के ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: house of blouse

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP