फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है। दरअसल, इसी महीने में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, जो कि पूरे एक सप्ताह चलता है। हर दिन अलग-अलग डेज सेलिब्रेट किए जाते हैं। प्रेमियों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है। इन दिनों में वो अपने प्रेमी या प्रेमिका को स्पेशल फील कराते हैं। इसके अलावा डिनर डेट, सरप्राइज प्लान या कोई तोहफा गिफ्ट में देते हैं। यही मौका होता है अपने पार्टनर को खुश करने का। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को ग्लैमरस ऑउटफिट से भी इंप्रेस कर सकती हैं।
यदि आप भी वेलेंटाइन वीक में किसी दिन या उस खास दिन अपने पार्टनर संग डेट नाइट पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ डिफरेंट स्टाइल प्रिटी पिंक ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनको कैरी करके आप अपने हमसफर को खुश करने के साथ अपनी पर्सनालिटी को भी निखार सकती हैं। पिंक रंग प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है। ऐसे में गुलाबी रंग की ड्रेस वेलेंटाइन के लिए बेस्ट चॉइस है। इन ड्रेसेस को कैरी करने के बाद आपका लुक ग्रेसफुल और स्टाइलिश नजर आएगा। आइए नजर डालते हैं कुछ क्लासी ड्रेसेस पर।
सिक्विन वर्क ट्यूब ड्रेस
वेलेंटाइन के लिए तस्वीर में नजर आ रही सिक्विन वर्क ट्यूब ड्रेस बेस्ट रहेगी। इसमें आपका पार्टनर आपको देखकर फिदा हो जाएगा। डेट नाइट और पार्टीज में ऐसी ड्रेसेस ग्लैमरस लुक देती हैं। इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप और कर्ली हेयर लुक दे सकती हैं। साथ में सिल्वर कलर के स्टोन इयररिंग्स आपके लुक को पार्टी परफेक्ट बना देंगे। ट्यूब नेकलाइन ड्रेस के संग आप पेंडेंट नेकलेस पेयर कर सकती हैं। पिंक ड्रेस के संग सिल्वर कलर की हील्स पहन सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Sequin Work Dress: कॉकटेल पार्टी में स्टाइल करें सीक्वेंस वर्क ड्रेस, लुक लगेगा स्टाइलिश
पफ स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस
यदि आपका फिगर कर्वी है तो आप इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। इस ड्रेस की स्लीव्स को पफ लुक दिया गया है। वेलेंटाइन के लिए यह पिंक ड्रेस परफेक्ट चॉइस है। इसमें आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इस ड्रेस के संग वेलवेट इयररिंग बेस्ट मैच है। नेकलेस में आप कुछ भी फंकी कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप फ्रंट से टोंग्स लुक देकर बैक में कर्ल लुक दे सकती हैं। इस ड्रेस के संग मैचिंग पिंक हील्स आपको क्लासी लुक देंगी।
कोल्ड शोल्डर ड्रेस
डेट नाइट पर यदि आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपको देखता ही रह जाए तो आप फोटो में दिखाई गई पिंक कलर की फ्रिल ड्रेस को चॉइस में रख सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस पहनने के बाद क्लासी लुक देती हैं। आप भी इस ड्रेस के संग स्टोन चोकर नेकलेस कैरी करके स्मार्ट दिख सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप पौनी लुक के साथ फ्रंट फ्लिक्स लुक दे सकती हैं। इस ड्रेस के संग सिक्विन वर्क हील्स बेस्ट रहेगी।
ये भी पढ़ें: बीच पार्टी के लिए ये पफ स्लीव्स ड्रेस करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/ajio/GLOBUS/RARE/DODO & MOA/Berrylush/Tokyo Talkies
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों