स्टोन इयररिंग्स के ये डिजाइंस आप करें अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल

स्टोन वर्क में आजकल काफी तरह के इयररिंग्स के डिजाइन आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे।

earrings design for wedding function in hindi

सजना और सवरना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आए दिन हम तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती हैं। वहीं ऑउटफिट के बाद लुक को स्टाइल करते समय बारी आती है ज्वेलरी सिलेक्शन की। बता दें कि आजकल ज्वेलरी में स्टोन वाले इयररिंग्स को काफी [पसंद किया जा रहा है। साथ ही देखने में ये काफी ऑथेंटिक और यूनीक लुक भी देते हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई और बढ़ा सकती हैं अपने लुक की खुबसुरती।

जरकन इयररिंग्स

jarkan earrings

आजकल जरकन को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा डिजाइन खासकर वेस्टर्न टच पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।

HZ Tip : बता दें अगर आपका चेहरा लंबा है तो इस तरीके के इयररिंग्स को अवॉयड करें। साथ ही आप चाहे तो ऐसे इयररिंग्स इंडो-वेस्टर्न या साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। (झुमकी के लेटेस्ट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

सहारा इयररिंग्स

sahara earrings

बता दें कि इस तरीके के इयररिंग्स को सहारा इयररिंग्स कहा जाता है। बता दें कि अगर आपका चेहरा गोल और चबी तो ऐसा डिजाइन आप पर बेस्ट नजर आएगा। इस तरीके के पर्ल के साथ स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (घर पर बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स)

HZ Tip : ऐसा इयररिंग्स को स्टाइल करते समय बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुनें ताकि आप आसानी से हेयर चैन का इस्तेमाल कर सकें।

इसे भी पढ़ें :नोज पिन की फैंसी डिजाइंस, जो आपके लुक में लगा देंगी चार चांद

झुमकी डिजाइन

jhumki earrings

अगर आप सिंपल चीजें स्टाइल करना पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरीके का डिजाइन हर तरह के फेस शेप और ड्रेस के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि ऐसा मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 500 रुपये तक से लेकर 1500 रुपये के बीच रहेगा।

HZ Tip : ऐसा डिजाइन आप सिंपल या प्लेन ऑउटफिट के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक सोबर और सटल नजर आए।

इसी के साथ दिखाए गए स्टोन इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाएं। इसके अलावा ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : MiraanJewels. priyaasi, kushals. outhouse jewellery

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP