Woolen Kurtis: 500 रुपये में खरीदें ये सभी वुलेन कुर्तियां, दिखेंगी खूबसूरत और ट्रेडिशनल

सर्दी के मौसम के लिए खूबसूरत कुर्तियां खरीदना चाहती हैं तो कई सारे ऑप्शन हम आपको बताएंगे जो सिर्फ 500 रुपये ही मिल जाएंगे।

trending kurtis for winters

कुर्तियों से आपको एक अलग लुक मिलता है और इसके साथ-साथ कैजुअल्स से लेकर आउटिंग में यहां तक कि पार्टी में भी कुर्तियों को पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है। अगर आप सर्दियों के मौसम में एथनिक वियर की सोच रही हैं तो आपको कई सारे कुर्तियों के ऑप्शन मार्केट में या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुर्तियों की शॉपिंग के साथ-साथ अपने पैसों की बचत करना चाहती हैं तो ऑनलाइन आपको कई सारे बेहतरीन कुर्तियों के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस लेख में हम आपको कई सारी कुर्तियां बताएंगे जिन्हें आप सिर्फ 500 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं।

1)355 रुपये की कुर्ती

UNDER  RUPEES KURTIS

अगर आप सर्दियों के लिए एक खूबसूरत कुर्ती खरीदने की सोच रही हैं तो यह कुर्ती आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होगी। आप इस कुर्ती को किसी फेस्टिवल या शादी के फंक्शन में भी पहन सकती हैं। इस तरह की कुर्तियां देखे में बहुत सुंदर और यूनिक लगती हैं। इसमें आपको ऑरेंज कलर की कुर्ती पर फूलों की प्रिंट भी मिलेगा। साथ ही आप इस तरह की कुर्ती को जींस या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। यह कुर्ती आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 355 रुपये में मिल जाएगी।

2)सिर्फ 490 रुपये में मिलेगी ये लॉन्ग कुर्ती

BLACK KURTIS UNDER  RUPEES

इस तरह की कुर्ती क्लासी लुक के लिए आप पहन सकती हैं। कॉलेज हो या ऑफिस आप इस तरह की कुर्ती को व्हाइट पेंट के साथ पहन सकती हैं। आप सर्दियों में ब्लैक कुर्ती पहन कर बहुत खूबसूरत लगेंगी और इस कुर्ती की डिजाइन की वजह से आपको एक ट्रेंडी लुक मिलेगा। इस तरह की कुर्ती को आप फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 490 रुपये में खरीद सकती हैं।

3)376 रुपये में मिल रही है ये कुर्ती

GREY KURTIS FOR WOOLEN SEASON

अगर आप व्हाइट या ग्रे कलर की कुर्ती खरीदना पसंद करती हैं तो इस तरह की कुर्ती आपको बहुत पसंद आएगी। यह कुर्ती आपको ऑफर में फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 376 रुपये की मिल रही हैं। इस तरह की कुर्ती को आप रेड लेगिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह की कुर्ती को ब्लैक जींस के साथ कैरी करेंगी तो बहुत सुंदर लुक आएगा। इस कुर्ती में स्ट्रेट पैटर्न भी बना हुआ है जो देखने में बहुत अलग लगता है और आपको एक बेहतरीन लुक भी मिल जाएगा। यह कुर्ती आप ऑफिस में या फिर कॉलेज में भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पुरानी लेगिंग्स को फेंके नहीं, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

4)रेड कलर की कुर्ती सिर्फ 398 रुपये की मिलेगी

RED KURTI UNDER  RUPEES

अगर आप एक यूनिक तरह की वुलेन कुर्ती खरीदना चाहती हैं जिसे आप कहीं भी पहन सकें तो यह कुर्ती आपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकती है। आप इस कुर्ती को फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 398 रुपये की खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप इसके साथ हैवी झुमके या एरिंग कैरी कर सकती हैं। इस कुर्ती के साथ आपको रेड लेगिंग्स कैरी पर एक यूनिक लुक मिल जाएगा।

इन सभी तरह की वुलेन कुर्ती आप पहन कर बहुत सुंदर लगेंगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP