अनीता हसनंदानी से लेकर जैनिफर तक टीवी हीरोइन्स से लें गर्मियों में परफेक्ट दुल्हन बनने के ये टिप्स

ये तो सब मानते हैं कि बॉलीवुड की हीरोइन हों या फिर टीवी की एक्ट्रेस जो फैशन पर्दे पर नज़र आता है वो ट्रेंड बन जाता है। खासकर लड़किया जब अपनी शादी का लहंगा खरीने के बारे में सोचती हैं तो उन्हें फिल्म में किसी बॉलीवुड हीरोइन से लेकर टीवी की बहू के पहने लहंगों के डिज़ाइन ही सबसे पहले ध्यान में आते हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-26, 10:19 IST
TV Actresses Bridal Fashion main

ये तो सब मानते हैं कि बॉलीवुड की हीरोइन हों या फिर टीवी की एक्ट्रेस जो फैशन पर्दे पर नज़र आता है वो ट्रेंड बन जाता है। खासकर लड़किया जब अपनी शादी का लहंगा खरीने के बारे में सोचती हैं तो उन्हें फिल्म में किसी बॉलीवुड हीरोइन से लेकर टीवी की बहू के पहने लहंगों के डिज़ाइन ही सबसे पहले ध्यान में आते हैं। अगर आप गर्मियों में शादी करने वाली हैं और सोच रही हैं कि कैसे लहंगा पहनें तो आप अनीता हंसननंदानी से लेकर जैनिफर विंगेट, करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय जैसी हिरोइन्स से ये फैशन टिप्स लें। लहंगा पहनने का सही तरीका खास कर गर्मियों में कैसा लहंगा पहना जाए ये जानने के लिए आप इन स्टाइलिश डीवा से टिप्स ले सकती हैं।

ब्राइड लुक सबसे बेस्ट अगर आप कहीं पर ढूंढ रही हैं तो आप अपनी फेवरेट हिरोइन को फोलों कर सकती हैं अब हम आपको आपकी फेवरेट हीरोइन के बेस्ट ब्राइडल लुक दिखा रहे हैं जो गर्मियों में होने वाली शादी के लिए हैं परफेक्ट

अनीता हसनंदानी का रेड एंड गोल्डन ब्राइडल लुक

tv actress bridal fashion anita hassnandani

अनीता हसनंदानी का फैशन तो पहले से ही उनके फैंस को क्रेज़ी कर रहा है। हाल ही में अनीता हसनंदानी ने सोशल मीडिया पर अपना ये ब्राइड अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर में अनीता ने गोल्डन और रेड कलर का ये खूबसूरत लहंगा पहन रखा है। इस लुक को अनीता हसनंदानी ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनकर पूरा किया। एकता कपूर का सीरियल नागिन 3 कर रही अनीता का ये लुक वायरल हो रहा है। अगर आप गर्मियों में शादी कर रही हैं तो आप इस तरह के ब्राइट कलर का लहंगा अपने लिए ले सकती हैं। अनीता हसनंदानी का ये लुक समर वैडिंग के लिए परफेक्ट है।

करिश्मा तन्ना से सीखें कैसे बनें परफेक्ट ब्राइडल

TV Actresses Bridal Fashion karishma tanna

करिश्मा तन्ना यूं तो इंडियन अटायर से ज्यादा नज़र आती हैं। उनके फैन्स ने उन्हें वेस्टर्न ग्लैमरस लुक में ज्यादातर देखा है। ऐसे में जब करिश्मा ने गोल्डन लहंगा पहनकर अपनी ये तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की तब से उनकी तारीफें ही हो रही हैं। फैशन डिज़ाइनर शैलश सिंघानिया का कैनरी यैलो कलरा का लहंगा चोली पहन रखा है। जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल राजस्थानी इन्सपायरड ज्वैलरी पहनी है। अगर आप अपनी शादी पर लाल, मैरुन और ओरेंज कलर पहनना पसंद नहीं करती तो कैनरी यैलो कलर इन समर वैडिंग के लिए सबसे बेस्ट है।

सुरवीन चावला का ग्लैमरस लहंगा लुक

surveen chawla bridal fashion

कोई स्टाइल हो या फिर फैशन उसे परफेक्टली कैरी करने की अदा एक्ट्रेस सुरवीन चावला बाखूबी जानती हैं। हैंडलूम के ट्रेडिशनल रॉ मैंगो पॉवर सूट से लेकर स्लिट गाउन पहनकर ग्लैमरस लुक तक सुरवीन सभी स्टाइल में अच्छी दिखती हैं। लेकिन अगर आप समर ब्राइडल बनने वाली हैं तो आप सुरवीन चावला की तरह क्रीम लहंगा विद ग्रीन दुपट्टा वाला ये लुक भी कैरी कर सकती हैं। अकसर लड़किया अपनी शादी में इस तरह के रंग नहीं पहनती लेकिन सुरवीन का ये लुक देखऩे के बाद आप भी इस जरुरी कैरी करना चाहेंगी।

सना खान

sana khan bridal look mehendi

ब्राइडल बनने वाली लड़कियां जो अपना लुक हैवी चाहती हैं लेकिन फिर भी उस स्टाइल और फैशन में कम्फर्टेबल दिखना चाहती हैं ऐसी लड़किया सना खान की तरह की मर्जेंटा लहंगा अपने लिए चुन सकती हैं। हालांकि सना का ये ब्राइडल लहंगा रानी पिंक कलर का है लेकिन उन्होंने इसके साथ मैचिंग की ज्वैलरी नहीं बल्कि कन्ट्रास्ट ज्वैलरी पहनी है। आप भी इस तरह के मिक्स मैच करके डिफ्रेंट और ज्यादा खुबसूरत दिख सकती हैं। वैसे सना खान का ये लुक गर्मियों में होने वाली शादी की मेहंदी सेरेमनी के लिए भी परफेक्ट है।

आशका गोराडिया का देसी ब्राइडल लुक

aashka goradia bridal fashion

आशका ने अपने बॉयफ्रेंड ब्रैंट से पिछले साल शादी की लेकिन उनका ब्राइडल लुक आज भी उनके फैंस के दिलों में बसा है। ट्रेडिशनल अवतार में सजी आशका का ये देसी ब्राइडल लुक देखकर शायद ही कोई लड़की होगी जो ये नहीं चाहेगी कि वो भी अपनी शादी पर ऐसी ही दिखे। आशका ने शादी की एक सेरेमनी पर फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर का ब्लू लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने ओरा की ज्वैलरी पहनी थी। यानि की शादी के नाम पर आप सिर्फ वही लाल और ऑरेंज जैसे कलर ही ना चुनें बल्कि आप ब्लू या फिर कोई और डिफ्रेंट कलर भी चुन सकती हैं।

जैनिफर विंगेट

jennefer winget bridal fashion

बेहद की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जैनिफर की फैन फोलोइंग जितनी ज़बरदस्त है कि उनके हर नए लुक का इंतज़ार उनके फैंस करते हैं। अगर ये कहा जाए कि जैनिफर ट्रेंड सेटर हैं तो ये भी गलत नहीं होगा। हालांकि जैनिफर ने लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना है लेकिन इसे जैनिपर ने पहनकर एक बार फिर से पॉपुलर कर दिया है। हालांकि रेड कार्पेट पर कई बार जैनिफर से अल्ट्रा ग्लैमरस लुक के लिए उनके फैंस क्रेज़ी रहते हैं लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक भी उनके फैंस को बहुत पसंद है। यही वजह है कि जब जैनिफर इस तरह से हैवी ज्वैलरी पहने दुल्हन के लिबास में सजी उनके फैंस को नज़र आईं तब उनके सभी फैंस ने उनकी इस तस्वीर को वायरल कर दिया। आप भी अपनी शादी पर इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP