इन दिनों जंपसूट काफी ट्रेंड में है और महिलाएं घूमने या किसी पार्टी के दौरान जंपसूट पहनना काफी पसंद करती हैं। जंपसूट एक परफेक्ट आउटफिट हैं जहां इस आउटफिट में आप काफी कंफर्टेबल रहती हैं तो स्टाइलिश लुक के लिए जंपसूट परफेक्ट ऑप्शन है लेकिन महिलाएं इस आउटफिट के साथ किसी तरह के फुटवियर पहने इस बात को लेकर काफी परेशान रहती हैं।
वहीं अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि जंपसूट के साथ किस तरह का फुटवियर पहने या कन्फ्यूज्ड हैं इस तरह के जंपसूट के साथ कौन से फुटवियर पहने तो इस आर्टिकल की मदद से आप अपने आउटफिट के साथ एक परफेक्ट फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं।
स्ट्रैपी हील्स
![new heels with jumpsuit]()
अगर आप किसी पार्टी या दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो
स्ट्रैपी हील्स वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स जहां इस आउटफिट के साथ परफेक्ट रहेगी तो वहीं अगर आप डार्क कलर या ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आप इस रेड, ग्रीन, व्हाइट कलर की स्ट्रैपी हील्स पहन कटी हैं। ये स्ट्रैपी हील्स आपको आसानी से बाजार में मिल जाएँगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इन स्ट्रैपी हील्स को खरीद सकती हैं।
मीडियम हील्स सैंडल
![latest design footwear with jumpsuit]()
अगर आपको हील्स पहनना पसंद हैं तो आप जंपसूट के साथ
मीडियम हील्स सैंडल पहन सकती हैं। वहीं मीडियम हील्स सैंडल में लाइट कलर के सैंडल के चुनाव कर सकती हैं। अगर आप डार्क कलर का जंपसूट पहन रही हैं या फिर डार्क कलर का मीडियम हील्स सैंडल इन दोनों आउटफिट के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस तरह मीडियम हील्स सैंडल आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं और ये सैंडल आपको कम दाम में मिल जायेगा।
स्क्वायर हील्स सैंडल
![new latest design footwear]()
अगर आप कुछ न्यू ट्राई का सोच रही हैं तो आप इस तरह के सैंडल पहन सकती हैं। ये सैंडल फ्लैट्स की तरह हैं लेकिन इसमें हील्स भी हैं। इस तरह के हील्स लाइट और डार्क दोनों ही कलर के जंपसूट के साथ बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इस तरह के सैंडल जहां हर तरह के जंपसूट के साथ परफेक्ट हैं तो वहीं इस सैंडल में आपका लुक भी अलग नजर आएगा। ये सैंडल आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जायेंगे जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
अगर आपको ये फुटवियर डिजाइन पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों