जींस के साथ ट्राई करें ये ट्रेंडिंग टी शर्ट, इन्हें पहनकर आप भी बिखेर सकती हैं अपना जलवा

अगर आप भी जीन्स के साथ पहनने के लिए कोई ट्रेंडिंग टी-शर्ट देख रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट टी-शर्ट डिजाइन बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं। आइए जानते हैं इन टी शर्ट डिजाइन के बारे में।  
image

जीन्स के साथ क्या पहने इस बात को लेकर अधिकतर लड़कियां काफी परेशान रहती हैं। हर लड़की चाहती हैं कि वह सबसे हटकर और खूबसूरत लगे। ऐसे में वे कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करती हैं। अगर आप भी जीन्स के साथ क्रॉप, ऑफ शोल्डर और स्टाइलिश टॉप पहन कर बोर हो गई हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको ऐसे बेहतरीन टी शर्ट के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं इन टी शर्ट डिजाइन के बारे में।

जींस के साथ पहने ये टी शर्ट

t shirt

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और खुद को हटकर दिखाने के लिए आप ये प्रिंटेड प्योर कॉटन टी शर्ट ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनालिटी पर खूब जचेगा। यही नहीं अगर आपको कार्टून बेहद पसंद हैं, तो ये टी शर्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे ट्राई कर अपने दोस्तों के साथ बहार चिल करने के लिए जा सकती हैं। इस टी शर्ट में आपको देख हर कोई आपकी तारीफ करने लगेगा। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

वि-नेक कॉटन टी शर्ट

1 (6)

अगर आप कुछ सिंपल और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ये ग्रीन कलर के वि-नेक कॉटन टी शर्ट को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती में रंग भर सकती हैं। यही नहीं आप इस प्लेन टी शर्ट को ब्लैक जीन्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह टी शर्ट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा। बात करें इसकी कीमत की तो ये ऑनलाइन आपको 300 रुपए तक खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Black Colour T-Shirt: कैजुअल लुक के लिए वियर करें ब्लैक कलर टी-शर्ट

कैज़ुअल टी शर्ट

black t shirt

यही नहीं आप जीन्स के साथ वि नेक कॉटन कैज़ुअल टी शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेगा और आपको यूनिक लुक देगा। आप इस टी शर्ट को पहनकर अपने कॉलेज या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकती हैं। यह टी शर्ट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा।

ओवरसाइज्ड प्योर कॉटन टी-शर्ट

over size

इसके अलावा आप प्रिंटेड ड्रॉप-शोल्डर स्लीव्स ओवरसाइज्ड प्योर कॉटन टी-शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बना सकती हैं। आप इस टी शर्ट को जींस के साथ पहन सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन केवल 300 रुपए तक मिल जाएगा। आप इसे पहनकर अपने ऑफिस या फिर कॉलेज जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Loose T-Shirt Reuse: लूज टी-शर्ट को अलमारी में रखने की बजाएं दोबारा करें इस्तेमाल, जानें कैसे करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ


Image credit: myntra/HERE&NOW/Mast & Harbour/DressBerry/COLOR CAPITAL/Clovia/Kanvin/Dreamz by Pantaloons

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP