शादी विवाह लगभग शुरू हो गए हैं। ऐसे में हर महिला अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड रहती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक है और अपनी शादी में होने वाले हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए पूरी तैयारी कर रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे नेकलेस सेट बताएंगे, जिन्हें आप अपने हल्दी फंक्शन के दौरान ट्राई कर सकती हैं।
ग्रीन कलर सिल्वर प्लेटेड नेकलेस सेट
आजकल फैशन के बदलते दौर में अधिकतर महिलाएं अपनी शादी में हल्दी और मेहंदी का खास फंक्शन रखती है, जिसमें वह पीले और हरे कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अगर आप हल्दी में येलो कलर की ड्रेस के साथ येलो ज्वेलरी सेट ट्राई कर रही है, तो आप उसके बजाय इस खूबसूरत ग्रीन कलर सिल्वर प्लेटेड नेकलेस सेट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगे।
मल्टी कलर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट
हल्दी के प्रोग्राम में अगर आप स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं और भीड़ से हटकर दिखाना चाहती है, तो आप इस खूबसूरत मल्टी कलर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट को अपने हल्दी वाले खास आउटफिट के साथ शामिल कर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। इस तरह का नेकलेस सेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:Choker Necklace Designs: ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे ये चोकर नेकलेस
व्हाइट कलर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और अपने हल्दी वाले फंक्शन को यादगार बनाने के लिए आप अपने आउटफिट के साथ इस खूबसूरत व्हाइट कलर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी। यह नेकलेस सेट आपके लुक को अट्रैक्टिव और एलिगेंट टच देने में बहुत मदद करेगा।
पोल्की ब्राइडल नेकलेस सेट
अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन में कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अपने आउटफिट के साथ इस खूबसूरत पोल्की ब्राइडल नेकलेस सेट को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको गॉर्जियस लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के नेकलेस को भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप अपने लुक को मेकअप और एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Jewellery Sets For Women: बहन की शादी में पहने ये डिजाइनर ज्वेलरी सेट, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-vooning/nykaafashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों