Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इस दिवाली ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    साड़ी को स्टाइल करने के काफी सारे तरीके होते हैं।
    author-profile
    Updated at - 2022-09-16,19:27 IST
    Next
    Article
    organza saree styling

    शादी हो या पार्टी महिलाएं साड़ी पहनना बेहद पसंद करती दिखाई देती हैं। इसके लिए महिलाएं आए दिन लेटेस्ट साड़ी डिजाइन की जानकारी रखती हैं और समय मिलते ही मार्केट जाकर नई साड़ियों के कलेक्शन को एक्स्प्लोर भी करती हैं। आजकल ओर्गंजा साड़ियों का चलन एक बार फिर दिखाई देने लगा है।

    महिलाएं जमकर इसे पसंद करती दिखाई दे रही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऑर्गेंजा साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना चाहिए?

    अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल कर दिख सकती है लाजवाब।

    इस तरह का ब्लाउज चुनें (Blouse With Organza Saree)

    Blouse With Organza Saree

    ऑर्गेंजा साड़ी बेहद वजन में काफी हल्की होती है। इसलिए अगर आप इसके साथ थोड़े वर्क वाला ब्लाउज सेलेक्ट करेंगी तो ये आपके लुक को बेहद खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। साथ ही आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद सोबर दिखाई देने लगेगा। मेकअप के लिए आप पीच कलर को चुन सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : रानी हार को इस तरह से करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत

    हेयर स्टाइल भी है जरूरी (Hairstyle With Organza Saree)

    Hairstyle With Organza Saree

    इस तरह की साड़ी के साथ अगर आप सिंपल बन हेयर स्टाइल ट्राई करेंगी तो ये आपका लुक बेहद क्लासी बना देगा। साथ ही आपको हेयर स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप फ्लोरल हेयर एक्सेसरी चुन सकती हैं। अगर आप चाहे तो फ्रेश गजरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : Bracelet Designs : लहंगे के साथ ब्रेसलेट के ये डिजाइन कंप्लीट करेंगे आपका लुक, देखें तस्वीरें

    ज्वेलरी के लिए इसे चुनें (Jewellery With Organza Saree)

    Jewellery With Organza Saree

    अगर आप ओर्गंजा साड़ी के साथ ज्वेलरी चुनने में कंफ्यूज रहती हैं तो आप बिना कुछ सोचे समझे गले का चोकर पहन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गले से चिपके रहने वाला चोकर ओर्गंजा साड़ी को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करता है। साथ ही आप इयररिंग्स के लिए छोटे-छोटे टॉप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    अगर आपको हमारी बताई गई ऑर्गेंजा साड़ी स्त्य्लिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi