Fashion Looks: बेसिक जींस और टी-शर्ट में भी मिल सकता है कमाल का लुक, देखकर सब करेंगे तारीफ

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको डिजाइनर कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो बेसिक जींस-टीशर्ट में भी काफी स्टनिंग दिख सकती हैं। बस इसके लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें।
image

अमूमन हम सभी खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए तरह-तरह के फैन्सी आउटफिट पहनने की कोशिश करते हैं। लेकिन स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट काफी महंगे होते हैं और इन्हें हर जगह पहना भी नहीं जा सकता है। इसलिए, अगर आप डेली रूटीन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने डेलीवियर में अपने स्टाइलिंग गेम को अप करने की जरूरत है। मसलन, डेली वियर में हम सभी बेसिक जींस और टी-शर्ट पहनना काफी पसंद करते हैं। लेकिन इसमें आपका लुक बेहद ही केजुअल लगता है।
हालांकि, अगर आप चाहें तो अपने इस केजुअल लुक को भी बेहद स्टाइलिश बना सकती हैं। बस आपको छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही, आपको कुछ चीजों को अपने लुक में शामिल करना चाहिए, जिससे आपका लुक काफी स्टनिंग दिखे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सिंपल जींस-टीशर्ट में भी काफी स्टाइलिश लग सकती हैं-

फिटिंग का रखें ध्यान

Casual outfit ideas for women

भले ही आप केजुअल जींस-टीशर्ट पहन रही हैं, लेकिन अगर आप इसमें भी अपने स्टाइल व फिटिंग का ध्यान रखती हैं तो इससे आपका ओवर ऑल लुक चेंज हो सकता है। मसलन, अगर आप हाई-वेस्ट जींस पहनती हैं तो इससे आपके पैर अधिक स्लिम व लंबे नजर आ सकते हैं। वहीं, स्किनी या स्ट्रेट-लेग जींस एक डेफ़िनेशन जोड़ती है। जींस की तरह ही आप यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी टी-शर्ट बहुत ज़्यादा बैगी या बहुत ज़्यादा टाइट न हो।

एक्सेसरीज़ पर दें ध्यान

Trendy ways to wear jeans and T-shirt

जब आप जींस-टीशर्ट पहन रही हैं तो ऐसे में आप एक्सेसरीज को भी सोच-समझकर चुनें। एक्सेसरीज आपका ओवर ऑल लुक चेंज कर सकती है। मसलन, आप अपन जींस को स्टाइल करने के लिए एक स्टेटमेंट बेल्ट कैरी कर सकती हैं। इससे आपको स्ट्रक्चर लुक मिलता है। इसी तरह, अगर आप चाहें तो हूप या स्टड इयररिंग पहनना या ब्रेसलेट को स्टैक करके भी अपने लुक को स्पाइस अप कर सकती हैं। अगर आप कहीं बाहर घूमने के लिए जा रही हैं तो जींस-टीशर्ट के साथ एक स्टाइलिश घड़ी या ट्रेंडी सनग्लासेस भी पहन सकती हैं। जब एक्सेसरीज की बात हो तो आपको हैंडबैग का चयन भी बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। आप क्रॉसबॉडी बैग, टोट या मिनी-बैकपैक को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-टी-शर्ट में अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए कैरी करें ये एक्सेसरीज

फुटवियर पर करें फोकस

How to dress up a T-shirt and jeans

जींस-टीशर्ट के साथ आप जिस तरह के फुटवियर कैरी करती हैं, उससे आपका ओवर ऑल लुक चेंज हो जाता है, इसलिए आपको अपने लुक को ध्यान में रखते हुए फुटवियर का चयन करना चाहिए। मसलन, अगर आप केजुअल्स में एक ट्रेंडी लुक चाहते हैं तो ऐसे में स्नीकर्स को स्टाइल करें। आप कलर्ड स्नीकर्स से लेकर स्लीक व्हाइट शूज़ पहनकर अपने लुक को स्पाइसअप करें। इसी तरह, अगर आप जींस टीशर्ट में एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो हील्स या हील वाली सैंडल को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें-कूल, फन और क्वर्की लुक के लिए ट्राई करें ये टी-शर्ट डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP