herzindagi
image

साड़ी में भी मिलेगा प्रोफेशनल लुक, बस स्टाइल करते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप ऑफिस में खुद को साड़ी में स्टाइल करना चाहती हैं और साथ ही साथ, एक प्रोफेशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-11-09, 15:19 IST

जब आप ऑफिस जाते हैं तो आपके काम के साथ-साथ आपका लुक भी काफी मायने रखता है। ऑफिस में हम सभी को प्रोफेशनल लुक कैरी करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए अधिकतर लोग अलग से ऑफिस वार्डरोब बनाते हैं। हालांकि, ऐसे कई आउटफिट होते हैं, जिन्हें किसी भी ओकेजन या लुक में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है साड़ी।

साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जिसे आप केजुअल आउटिंग्स से लेकर पार्टी व ऑफिस आदि में आसानी से पहन सकती हैं। बस जरूरत है कि आप साड़ी को सही तरह से स्टाइल करें। मसलन, अगर आप ऑफिस में साड़ी पहन रही हैं तो प्रोफेशनल लुक कैरी करने के लिए आपको सॉडी के फैब्रिक से लेकर ब्लाउज व ड्रेपिंग स्टाइल आदि पर जरूर फोकस करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप ऑफिस में साड़ी पहनकर प्रोफेशनल लुक क्रिएट कर सकती हैं-

फैब्रिक पर करें फोकस

जब आप ऑफिस में साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने के लिए आपको साड़ी के फैब्रिक पर फोकस करना चाहिए। ऑफिस लुक के लिए कॉटन और लिनन जैसे फैब्रिक काफी अच्छे माने जाते हैं। ये ना केवल बेहतर तरीके से ड्रेप होते हैं और आपको एक फॉर्मल लुक देते हैं। साड़ी के फैब्रिक के साथ-साथ आप उसके पैटर्न पर भी ध्यान दें।

इसे जरूर पढ़ें- अब ऑफिस में होगी आपके फॉर्मल लुक की तारीफ जब पहनकर जाएंगी Office Wear Kurta Set 

portrait-confident-woman-traditional-sari_1282444-221338

ब्लाउज़ स्टाइल पर दें ध्यान

जब आप साड़ी को प्रोफेशनल लुक में पहन रही हैं तो आपको ब्लाउज के डिजाइन पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। ऑफिस लुक में सिंपल और सही फिटिंग का ब्लाउज पहनना अच्छा माना जाता है। कोशिश करें कि ब्लाउज हाई नेक या बोट नेक डिजाइन का हो। आप चाहे तो ब्लाउज और साड़ी में मिक्स एंड मैच लुक भी कैरी किया जा सकता है। लेकिन ऑफिस में कभी भी सीक्वेंस या हैवी एंब्रायडिड ब्लाउज पहनने से बचें।

सही हो कलर सलेक्शन

जब भी आप ऑफिस लुक में साड़ी पहनती हैं तो उसका कलर काफी मायने रखता है। ऑफिस में प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने के लिए बेज, ग्रे, सफ़ेद और पेस्टल शेड जैसे कलर काफी अच्छे लगते हैं। ऑफिस में बोल्ड प्रिंट या नियॉन कलर से बचना चाहिए। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।

ड्रेपिंग स्टाइल पर दें ध्यान

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन ऑफिस लुक में आपको ड्रेपिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। प्रोफेशनल लुक में साड़ी के लिए निवी ड्रेपिंग सबसे अच्छी मानी जाती है। साड़ी का यह ड्रेपिंग स्टाइन ना केवल आपको प्रोफेशनल लुक देता है, बल्कि साड़ी को संभालना भी काफी आसान हो जाता है। यह एक सिंपल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है, जिसे आप बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Office Formal Outfit Designs: ऑफिस फॉर्मल लुक के लिए पहनें ये आउटफिट्स, देखें तस्वीरें

portrait-smiling-business-asian-woman-wearing-saree-with-working-office-desk-using-laptop-comp_102916-1046

एक्सेसरीज़ को ना करें नजरअंदाज

जब बात ऑफिस लुक में साड़ी स्टाइलिंग की हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपका पूरा फोकस सिर्फ साड़ी पर ही हो। आपको इसके साथ-साथ अपनी एक्सेसरीज का भी ख्याल रखना चाहिए। ऑफिस लुक में मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करने की सलाह दी जाती है। आप भी साड़ी के साथ छोटे स्टड, सिंपल चेन नेकलेस या स्लीक वॉच को स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।