herzindagi
Ankita Lokhande main

अंकिता लोखंडे एक regular बहु होने के साथ एक स्टाईल icon भी हैं

शॉ पवित्र रिश्ता से लोगों का दिल जीतने वालीं अंकिता लोखंडे, अपनी असल जिंदगी में काफी स्टाईलिश हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-19, 17:22 IST

छोटे पर्दे पर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं अंकिता लोखंडे अपनी असल जिंदगी में थोड़ी से हटके हैं। आपने उन्हें इस सीरियल में एक मिडिल क्लास girl के तौर पर देखा होगा। जो रोजाना किसी ना किसी चीज को लेकर अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रही है। इसी संघर्ष के दौरान वो सुशांत सिंह यानिकी हमारे मानव से प्यार कर बैठतीं हैं। अंकिता इस सीरियल की पूरी सीरीज में एक सिंपल-सादा लड़की के भूमिका में नजर आयीं थीं। जो फैशन से कोसों दूर रहती है। लेकिन अपनी रियल जिंदगी में अरुचु यानिकी अंकिता लोखंडे किसी diva से कम नहीं हैं।

जो खूबसूरत गाउन्स से लेकर अलग-अलग हेयर स्टाईल में नजर आतीं हैं। अगर आप उनकी इन pictures पर नजर डालेंगीं तो आपको पता चलेगा कि वो फैशन को कितनी बारीकी से समझतीं हैं।  वैसे तो अंकिता जब अपने रोजाना के schedule में व्यस्त नहीं होतीं हैं तब वो अपनी बालकॉनी से फोटो पोज देने से लेकर red carpet पर नजर आतीं हैं। खाली टाईम में अंकिता अपने इंस्टाग्राम पर भी beautiful फोटों को अपलोड करती हुईं नजर आतीं हैं।

क्या आपको पता है आपकी favourite अंकिता लोखंडे कितनी स्टाईलिश हैं?

सर्दियों में रहें अंकिता की तरह फैशनेबल

 

"Once you realise your worth you tolerate less and require more"💯#ankitalokhande#asl

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onAug 7, 2017 at 9:25am PDT

अगर आपको सर्दियों से डर लगता है और आप अपने फैशन को भी carry करना चाहतीं हैं तो आप अंकिता को ही देख लीजिए। कितने स्टाईलिश तरीके से उन्होने एक स्टाईलिश लुक में रखा है। जिसमें आपका स्टाईल भी पीछे नहीं छूटेगा और आप सर्दियों में स्टाईल को भी carry कर सकतीं हैं। अंकिता ने अपनी canary yellow ड्रेस के उपर एक खाकी रंग की शर्ट को पहना हुआ है जिसमें वो काफी cool दिख रहीं हैं। अगर आप भी इन सर्दियों थोड़ी hot दिखना चाहतीं हैं। तो आप अंकिता के इस स्टाईल से हिंट्स ले सकतीं हैं।

यह विडियो भी देखें

Ethnic wear में अंकिता

 

I care. I care a lot.Its kinda my thing 🤗🤗🤗🤗Styled by @stylist_hemu #teamhemu Outfit by @richa_r29 @style__inn #styleinn Earing by @sataara19 Ring by @hyperbole_accessories📸 @tkhutal_official

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onJul 31, 2017 at 10:26am PDT

Ethnic outfits हमेशा से ही एक अच्छा आईडिया रहे हैं। और ऐसे में जब सर्दियां अपने पूरे जोरों पर हैं तब आपके लिए अपने स्टाईल के साथ-साथ सर्दियों से बचकर रहना थोड़ा मुश्किल होता है। आप अंकिता के इस सफेद अनारकली सूट को ही देख लीजिए। उनके पीले डुपट्टे के साथ ये एक पर्फेक्ट pair लग रहा है। अगर आप अगली बार किसी reception में जाने का प्लान बना रहीं हैं तो आप इस combination को फॉलो कर सकतीं हैं। इसके साथ अगर आप chunky ज्वैलरी भी carry करतीं हैं तो ये आपके लुक का double dose होगा।

Read more: स्टाइल और सादगी को कैसे करना है balance,यामी गौतम से जानें

अंकित रहतीं हैं relaxed

 

Fashion says "me too" and style says "Only me"🤗🤗🤗🤗#photoshoot📷

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onJul 26, 2017 at 8:06am PDT

आपके साथ ऐसा कई बार होता है जब आप शादी-ब्याह की भीड़-भाड़ और काम के शड्यूल से बिलकुल दूर रहतीं हैं। तब सिर्फ अपने bed room से अपनी खिड़की से बाहर की खूबसूरती को देखती रहतीं हैं। और ऐसे में आपका स्टाईल भी आपके साथ हो जिसे carry करके आप रिलैक्स feel करें तो कैसा होगा? जी हां आप अंकिता लोखंडे को ही देख लीजिए कितने स्टाईलिश अंदाज में वो अपनी ग्रे टी-शर्ट और डेनिम को pair करके कितनी sexy और cool लग रहीं हैं। उन्होने अपने इस लुक के साथ round शेप के sunglasses पहने हैं। जो उन्हे स्टाईलिश रहने के साथ-साथ काफी cool भी दिखा रहे हैं। तो अगली बार जब भी आप indoor relax का प्लान बना रहीं हैं तो आप अंकिता के इस लुक को carry कर सकतीं हैं।

अंकिता का पावर ड्रेसिंग में जवाब नहीं

 

Styled by @stylist_hemu & team Outfit by @richa_r29 Ear studs by @aquamarine_jewellery makeup @tantrumsmakeupstudio ❤#event#delhi#newme

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onJul 21, 2017 at 5:57am PDT

पावर ड्रेसिंग के मामले में हमारी बॉलीवुड ladies से लेकर छोटे पर्दे की ladies का कोई जवाब नहीं हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर सोनम कपूर इसे बखूबी साबित भी कर चुकीं हैं। लेकिन पावर सुट carry करने के मामले में अंकिता लोखंडे का कोई जवाब नहीं है। उनके इस cold शॉल्डर ब्राईट red suit pant को ही देख लीजिए। रिचा और stuck के डिजाइन किये हुऐ इस लुक में वो एक पावर woman लग रहीं हैं। उनका ये sleek back neat हेयर स्टाईल उनके उपर काफी सुट कर रहा है।

Read more: स्वरा भास्कर के best beauty looks जिन्हे आप भी अपने best friend की wedding पर copy कर सकतीं हैं

पार्टी girl के अवतार में अंकिता

 

She sees in black and white thinks in greys but loves in colour ☺️ Outfit by @melia.in Styled by @stylist_hemu

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onMar 29, 2017 at 2:54am PDT

साल 2018 के आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में आप अपनी new year की शाम पर क्या पहना जाये? इसके लिए आप जरूर परेशान होंगी। धूप में शॉपिंग करने से अच्छा है कि आप सबसे पहले ये तय कर लें कि आपको पहनना क्या है? इसके अलावा वो दिन अब पुराने हो चुके हैं जब आप skimpy short ड्रेसेज पहनतीं थीं। लेकिन दिक्कत ये भी है कि आप गाउन भी नहीं पहन सकतीं। तो आप एक sleek और sexy dress में जा सकतीं हैं। आप अंकिता को ही देख लीजिए अपने इस jumpsuit में वो कितनी हॉट लग रहीं हैं। मंजरी और अदिति का डिजाइन किया हुआ उनका ये outfit एकदम amazing लग रहा है। आपको इसे
layered जरूर करना पड़ेगा।

अंकिता के बाल

और अंत में बात करते हैं अंकिता के कर्ली बालों की जो हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं। इनके बालों की असली चमक और कर्ल्स देखने के लिए ये वीडियो देखें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।