herzindagi
Swara Bhaskar main

स्वरा भास्कर के best beauty looks जिन्हे आप भी अपने best friend की wedding पर copy कर सकतीं हैं

आप अपने best friends की wedding पर हमेशा ही confuse रहतीं हैं कि कौन-सा makeup और outfit आपको देंगे gorgeous look तो देखिय स्वरा भास्कर को जिनके beauty looks को आप भी आजमा सकतीं हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 16:40 IST

अगर आप fashion के coventions को तोड़ना चाहतीं हैं तो आपको एक बार स्वरा भास्कर को जरूर देख लें। चाहे वो साड़ी पहने  या कुछ और अपने हर ethnic peice मे वो हमेशा perfect लगतीं हैं। Style मे चाहे जो भी हो, वो risk लेने से कभी घबराती नहीं हैं। Swara अपने style को लेकर हमेशा से ही एक point of attraction रहतीं हैं। अपने गहरे burgundy होठों और smokey eye से लेकर उनके अलग-अलग buns पर वो हमेशा से ही experiment करतीं हैं। उनके इन experiments की वजह से हमे ये बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए कि वो एक gorgeous Indian girl हैं। वो अपने आप को एक des-girl के look मे ज्यादा पसंद करतीं हैं। उनके instadgram पर एक नजर डालिये। आपको उनके ये bridal beauty looks आपको जरूर पसंद आयेंगे।

Swara Bhaskar inside

अभी winter bridal season पूरे जोरों पर हैं ऐसे मे आप अपने trousseau को लेकर ही नहीं बल्कि makeup routines को लेकर भी confuse होंगी। आपके लिए bright corals और crimson reds मे से कौन-सा best रहेगा? Colors का selection भी आपके लिए एक बड़ी confusion है।  अगर आप अपने किसी best friend कि wedding पर जा रहीं हैं तो इसके लिए अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है। आप स्वरा भास्कर के इन beautyful looks को copy कर  सकतीं हैं।

Read more: वही पुराने eye makeup से हो गयीं हैं bore?तो try करें ये smokey eye makeup trend

हल्के makeup के साथ dark lips मे Swara


 

Details! Outfit @nikitamhaisalkar jewellery @purabpaschim Styling @rupacj HMU: @saritastyling29 Thank y'all for 'prettyfying' me ❤️❤️❤️ #bharatthakur #artexhibition #Delhi

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onOct 21, 2017 at 1:52am PDT

Dark lips और हल्के makeup का trend इन दिनो काफी popular है। आप अपने eyeliner और lip shades को coordinate कर सकतीं हैं। आपको इसमे सबसे gorgeous lip shade अपने dark embellished outfit  के साथ carry करना चाहिए। इसके साथ आपको अपने hairdo को थोड़ा clean और swipe मे रखना है। आप स्वरा भास्कर का ये dark lips और bright shades के combination को ही देख लीजिए। जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं।

यह विडियो भी देखें

Smokey eyes और blush pink lips मे Swara


 

Details! Always amazing in @abujanisandeepkhosla with @gehnajewellers1 @gehnajewellers Styled by @chandiniw outfit curator @rheakapoor 🤣🤣 make up: @saracapela Hair: @shindevaibhav ❤️❤️❤️ #DiwaliNights

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onOct 20, 2017 at 4:56am PDT

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अपने makeup मे कुछ अलग add करना चाहतीं हैं तो आपके लिए smokey eyes makeup perfect रहेगा। आप इसमे एक dark eye shadow और bright color वाली lipstick ले सकतीं हैं। इसमे आपको अपने lips को हल्का bright shade use करना है और अपनी eyes को ज्यादा dark shade करना है। Lip shade मे आप blush pink ले सकतीं हैं। आपके इस makeup पर एक गजरा और एक जूड़ा एकदम gorgeous लगेगा। इसके लिए आप स्वरा भास्कर का ये look देख सकतीं हैं।

Read more: आज ही अपनी पुरानी बनारसी साड़ी को recycle करें और innovative तरीकों से बनायें नये outfits

Nude lips और minimal makeup मे Swara


 

It always feels like #Diwali when u are in @abujanisandeepkhosla ❤️❤️❤️ with @dwarkadaschandumaljewellers earrings.. styled by @chandiniw Make up: @saracapela hair: @shindevaibhav pic credits: @viralbhayani Love y'all ❤️❤️💃🏽💃🏽💃🏽

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onOct 18, 2017 at 9:46am PDT

कई बार आपके लिए gorgeous outfits को ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है। कई बार आपको colors confusion मे डाल देते हैं। इसमे thumb rule तो यही कहता है कि जब भी आप shades को carry कर रहीं हैं तो उसमे आपको minimal makeup रखना है। आप स्वरा भास्कर को ही देख लीजिए कितनी खूबसूरती से उन्होने अपने minimal makeup को  dark shades पर अच्छे से balance किया है। उनके nude lips मस्कारे के swiped hair style पर एकदम gorgeous लग रहे हैं।

Swara के maroon lips और उनका side swept bun


 

#Repost @reallyswara (@get_repost) ・・・ Details!!! In @svacouture with @png_jewellers Styled by @dibzoo assisted by @vidhirambhia HMU: @ambereen01 ❤️❤️❤️ #nofilter #portrait #makeupbyme #makeup #makeupartist #celebstyle #makeupandhair #retrohair #hmu

A post shared by Ambereen Yusuf (@ambereen01) onJul 21, 2017 at 6:37am PDT

जब बात bridal seasion की हो तो lips color मे महिलाओं की पहली पसंद red ही रहा है। लेकिन आप ये मत सोचिए कि आपके पास colors मे सारे option खत्म हो गये हैं। आपके लिए maroon lip color एकदम best रहेगा। आप maroon color के tones मे से कुछ भी choose कर सकतीं हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका जूड़ा ज्यादा heavy ना हो और आपको इसे एक तरफ रखना है। अगर आप इस look को carry करतीं हैं तो आप एकदम stunning लगेंगी।

हल्की smokey eyes और light pink lips मे Swara


 

This beauty Swara Bhaskar😍 for @thecrownnetflnetflixix premier! Make up by @scarlettrainermua @reallyswara # #thecrown #thecrownnetflix #swarabhaskar

A post shared by nataliasouza (@nataliasouza_hair) onNov 21, 2017 at 12:02pm PST

हाल ही मे स्वरा भास्कर London की 'The Crown' series premiere मे नजर आयीं थीं। जिसमे उन्होने  Indian ensemble को carry किया था। जिसमे वो light color और clean swiped makeup मे थीं। अपने character मे कुछ अलग add करने के लिए उन्होने blush pink lipstick का stroke use किया है। वो अपने इस look मे एकदम gorgeous लग रहीं हैं। उनके इस look को अगर आपनी friend के reception मे carry करतीं हैं तो लोगों की निगाहें आप पर आकर थम जायेंगी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।