
नए साल को हर कोई अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। इस दिना परिवार व दोस्त आपस में मिलकर तो पार्टी करते हैं ही, साथ ही साथ ऑफिस में भी कई बार पार्टी रखी जाती है। हालांकि ऑफिस पार्टी में खुद को स्टाइल करते हुए आपको बेहद सतर्क होना पड़ता है। दरअसल, ऑफिस पार्टी के लिए रेडी होते समय आपको एक ओर जहां खुद का स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना होता है, वहीं दूसरी ओर आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप ऑफिस के डेकोरम को भी मेंटेन करें। ऐसे में आपका आउटफिट स्टाइलिश और एलीगेंट होना चाहिए।
अगर आप भी किसी ऐसे ही आउटफिट की तलाश में हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नुसरत के ऐसे कई लुक्स हैं, जो ऑफिस न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको नुसरत के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का यह पैंट सूट लुक एक ओर जहां बेहद स्टाइलिश लग रहा है, वहीं दूसरी ओर यह एक प्रोफेशनल लुक भी दे रहा है। इस लुक में नुसरत ने label_deepikanagpal ब्रांड का ग्रीन कलर का पैंट सूट पहना हैं। इस पैंट सूट के शोल्डर पर कटआउट लुक इसे और भी स्टाइल बना रहा है। इस पैंट सूट के साथ नुसरत ने sa.badesigns ब्रांड के गोल्ड टोन्ड डबल हूप्स स्टेटमेंट ईयररिंग्स को कैरी किया है। इस लुक में नुसरत से मोनोक्रोम मेकअप किया है।

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में एक इंडियन वियर पहनकर ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का यह लुक देखें। इस लुक में नुसरत ने rhuaofficial ब्रांड का व्हाइट अनारकली सूट पहना है, जिसमें वह बेहद गार्जियस लग रही हैं। अपने इस सूट को नुसरत ने आम्रपाली ज्वैलर्स की एसेसरीज को टीमअप किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में उनका स्टाइल देखते ही बन रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: क्रिसमस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें वाइन कलर और दिखें गार्जियस

अगर आप अपने आउटफिट में सेफ प्ले करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का यह आपको इंस्पायर करेगा। इस लुक में नुसरत ने koaiofficial ब्रांड के सेपरेट्स को कैरी किया है। नुसरत भरुचा का यह मोनोक्रोम लुक काफी स्टाइलिश है और इसमें फ्लोरल पैटर्न को बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया है। इस आउटफिट के साथ नुसरत ने azotiique ब्रांड के हूप्स को टीमअप किया है। मेकअप में नुसरत से सॉफ्ट स्मोकी आईज लुक क्रिएट किया है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी में अपने स्टाइल से सबको करना है इंप्रेस तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट

जब पार्टी की बात हो और सीक्वेंस आउटफिट को उसमें शामिल ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आप चाहें तो ऑफिस न्यू ईयर पार्टी में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की तरह सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में नुसरत ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई लैवेंडर कलर की सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल किया है। इसके साथ नुसरत से मैचिंग सीक्वेंस स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं मेकअप को उन्होंने काफी सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
आपको इनमें से बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का कौन सा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।