herzindagi
summer girls pant salwar pajama main

गर्मियों वाली सलवार और पैंट के लेटेस्ट डिज़ाइन जो हर कुर्ते के साथ होंगे मैच

गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियां लेटेस्ट डिजा़इन के कपड़ों की शोपिंग करती हैं और अपने लिए सलवार सूट भी सिलवाती हैं। लेकिन क्या आपने इस साल के लेटेस्ट सलवार और पैंट के डिज़ाइन देखे हैं
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-07, 20:09 IST

गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियां लेटेस्ट डिजा़इन के कपड़ों की शोपिंग करती हैं और अपने लिए सलवार सूट भी सिलवाती हैं। लेकिन क्या आपने इस साल के लेटेस्ट सलवार और पैंट के डिज़ाइन देखे हैं। हर साल फैशन बदलता है इसलिए आप अगर फैशनेबल और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए। बॉलीवुड हिरोइन की नए फैशन की शुरुआत करती हैं फिर वो ट्रेंड बनता है और हर लड़की उसे पहने नज़र आती हैं। इस साल धोती पैंट के लेटेस्ट डिज़ाइन से लेकर अफगानी सलवार जैसी और कितने नए डिजाइन के बॉटम आप इन गर्मियों में सिलवा सकती हैं उसके लेटेस्ट डिज़ाइन देख लीजिए। 

knot pajami summer fashion bottom

नॉट वाली चॉक स्टाइल पजामी का ये डिज़ाइन इस साल काफी ट्रेंड कर रहा है। पजामी का ये लेटेस्ट डिज़ाइन आप अपने किसी भी सूट के साथ सिलवा सकती हैं। अगर आपके पास इस डिज़ाइन की सफेद, काली या क्रीम कलर की ऐसी पजामी हो तो आप इसे किसी भी कुर्ते के साथ पहन सकती हैं। 

Read more: गर्मियों वाले कुर्ते के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये, इनके साथ आपको सलवार पहनने की जरुरत नहीं है

pleated pant summer fashion bottom

गर्मियो में पहनने के लिए पैंट का ये स्टाइल भी काफी कूल है। लड़कियां लेटेस्ट फैशन की ऐसी कॉटन की एक पैंट अगर बनावा लें या खरीद लाएं तो वो इसे इंडियन कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं और वेस्टर्न टॉप के साथ भी ये बहुत अच्छी लगेगी। 

Read more: समर सीजन में चुने डिफ्रेंट हेमलाइन स्‍टाइल वाले आउटफिट्स

afgani salwar summer fashion bottom

आलिया भट्ट की ये Bagg-y सलवार का स्टाइल भी इन गर्मियों में काफी पॉपुलर हो रहा है। लड़कियां इस स्टाइल की सलवार को शॉर्ट कुर्ते या टॉप किसी के साथ भी पहन सकती हैं। आलिया भट्ट लेटेस्ट फैशन को ही कैरी करती हैं और उनके बाद उनके सभी फैंस उनके इस फैशन को फोलो करते हैं। 

Read more: टीवी एक्‍ट्रेस रिद्धी डोगरा के फैशन मोमेंट्स से लें समर स्‍टाइलिंग टिप्‍स

यह विडियो भी देखें

brocade pant summer fashion bottom 

ब्रोकेड पैंट तो हर लड़की के वार्डरोब में जरुर होनी चाहिए। ये ट्रेडिशनल कपड़े की पैंट आपको काफी मॉर्डन लुक देती है। आप इसे स्ट्रेट शॉर्ट कुर्ते के साथ पहनें या स्लिट वाले अनारकली कुर्ते के साथ या फिर किसी फैंसी टॉप के पहनें ये पैंट बहुत ही रॉयल लुक देती है। आप इसे पहनकर किसी भी पार्टी या फंक्शन में जा सकती हैं। 

dhoti pant summer fashion bottom

करिश्मा तन्ना की ये धोती पैंट भी इन गर्मियों में काफी पॉपुलर हो रही है। धोती स्टाइल में कई तरह के डिज़ाइन वाली पैंट मार्केट में मिलती हैं और ये पिछले कई सालों से मार्केट में फैशन में भी है लेकिन धोती पैंट का ये स्टाइल इन गर्मियों में लेटेस्ट और ट्रेंडी है। 

Read more: है करिश्मा तन्ना जितनी हाइट तो फैशन के साथ फन करने के लिए अपनाएं ये स्टाइल

जिस तरह से किसी भी साड़ी को उसका ब्लाउज़ स्टाइलिश बनाता है ठीक उसी तरह से आप कैसा भी कुर्ता क्यों ना पहने लेकिन उसके साथ जब तक स्टाइलिश सलवार, पजामा, पजामी या पैंट नहीं पहनती वो अच्छा नहीं लगता। तो इन लेटेस्ट डिज़ाइन की सलवार का कौन सा डिज़ाइन आप इन गर्मियों में बनवाने वाली हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।