हिंदुओं के कुछ बेहद महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को है। इस त्योहार का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही इस पर्व को फैशन से भी जोड़कर देखा जाता है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे में त्योहार हो, रंग विशेष हो तो फिर फैशन कैसे पीछे रह सकता है। इस लिए हममे से कई महिलाएं जो इस पर्व के धार्मिक महत्व को समझते हैं वो इसे फैशन और ट्रेंड के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
बसंत पंचमी के आते ही बाजार पीले रंग के कपड़ों से सज जाता है। आपके पास ढेरों विकल्प होते हैं। मगर सभी विकल्प में सलवार सूट एक ऐसा आउटफिट हो जाता है, जिसमें आपको वेराइटी में ज्यादा मिलती हैं और इसे कैरी करना भी आसान होता है। अगर आप भी इस बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के लिए येलो कलर का डिजाइनर सूट सेट तलाश रही हैं, तो चलिए कुछ विकल्प हम आपको दिखाते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको सूट सेट डिजाइंस दिखाने के साथ ही यह भी बताएंगे कि आप कैसे उसे कैरी कर के स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
फ्लोर लेंथ कलीदार सूट सेट का आकर्षण हमेशा खास होता है। इस तरह के सूट में फ्लोर-लेंथ की लंबाई और कलीदार डिजाइन इसे एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। आजकल बाजार में प्रिंटेड कलीदार सूट पर ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी और गोटा-पट्टी का काम देखा जा रहा है। इससे सूट भारी और डिजाइनर लगता है। सरस्वती पूजा के लिए यह एक शानदार विकल्प है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-Kalidar Suit Set Designs: नी-लेंथ कलीदार सूट सेट को स्टाइल करें ऐसे कि दिखें सेलिब्रिटी जैसे
अगर आप फ्यूजन स्टाइल पसंद करती हैं, तो एम्ब्रॉइडरी लॉन्ग जैकेट के साथ सूट सेट ट्राई करें। आप इस तरह के सूट सेट किसी अच्छे टेलर से रीक्रिएट भी करा सकती हैं। दरअसल, यह 3 पीस सूट सेट होता है। इसमें बॉटम के साथ स्लीवलेस सिंपल कुर्ता होता है और ऊपर से मैचिंग एम्ब्रॉयडरी कहीं हुई जैकेट। सूट सेट का यह अंदाज आपके लुक को स्टाइलिश और यूनिक बनाता है।
चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी का फैशन एवरग्रीन है और किसी भी उम्र की महिला पर यह जंचता भी है। इस एम्ब्रॉयडरी का अपना एक अलग आकर्षण होता है। यह न केवल पारंपरिक है, बल्कि हर मौके पर इसे पहनने से एक शानदार लुक मिलता है। सरस्वती पूजा के लिए येलो चिकनकारी शरारा सूट सेट एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। इसमें आपको हैंड वर्क एम्ब्रॉयडरी और मशीन वर्क एम्ब्रॉयडरी दोनों ही तरह का काम देखने को मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन अनारकली कुर्ती सेट का फिट व डिजाइन है बेमिसाल, जिन्हें पहनकर कियारा व करीना को देंगी टक्कर!
सिंपल और एलिगेंट लुक चाहने वालों के लिए स्ट्रेट नी-लेंथ प्लाजो सूट सेट बेस्ट है। यह आरामदायक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी लगता है। आपको इसमें प्रिंटेड के साथ-साथ फॉइल वर्क, एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क भी देखने को मिल जाएगा। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस तरह के सूट में चूड़ीदार पैजामा, प्लाजो, शरारा कुछ भी क्लब कर सकती हैं।
अगर आप सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो कॉटन अनारकली प्रिंटेड सूट सेट बेस्ट ऑप्शन है। इसका हल्का कपड़ा और प्रिंटेड डिजाइन इसे पूजा के लिए एकदम सही बनाता है। सबसे अच्छी बात है कि इस तरह के सूट को बाद में आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं या आप ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं।
बसंत पंचमी पर पीले रंग के सूट सेट पहनना शुभता का तो प्रतीक है ही साथ ही यह आपको फैशन ट्रेंड्स से भी जोड़ता है। ऊपर बताई गईं स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर आप इस खास मौके पर सबसे सुंदर और आकर्षक दिख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- rohit verma/instagram, anita dongre/instagram, Indian Fashion Hub/instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।