Bhai Dooj Three Piece Suit Designs : शादी के बाद पहले बार मना रही हैं भाई दूज का त्यौहार तो न्यू लुक के लिए वियर करने ये थ्री-पीस सूट

Bhai Dooj Three Piece Suit Designs : सूट में जहां आप कांफेर्ताब्ले रहती हैं तो वहीं इस आउटफट में आप खूबसूरतभी नजर आती हैं। वहीं न्यू लुक के लिए आप इस तरह के थ्री-पीस सूट का चुनाव कर सकती हैं।
 three piece suits

सूट कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आती है। लेकिन, अगर आप सूट में कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप थ्री-पीस सूट का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस के थ्री-पीस सूट दिखा रहे हैं और ये सूट आप भाई दूज पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क थ्री-पीस सूट

threepiece suits

थ्री-पीस सूट में आप इस तरह के डार्क कलर के सूट का चुनाव कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह थ्री-पीस सूट में एम्ब्रॉयडरी साथ ही गोटा पट्टी वर्क किया है। इस तरह का आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही बालों को खुला करके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका जानें

मिरर और सेक्विन वर्क थ्री-पीस सूट

threepiece suits (2)

अगर आप भीड़ से भी अलग नजर आना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर और सेक्विन वर्क थ्री-पीस सूट का भी चुनाव कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस मिरर और सेक्विन वर्क को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं। वहीं किसी डिज़ाइनर की मदद से ले आप इस तरह के आउटफिट को डिजाइन करवा सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट थ्री-पीस सूट

threepiece suits (3)

अगर आप सिंपल चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट वाला सूट स्टाइल कर सकती हैं और ये सूट भी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। इस तरह का सूट को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाएं इन तरीकों से करें कुर्ती को स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-ajio, manyavar,anantexports

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP