Frill Blouse Design: नेट की साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें डिजाइंस

जब भी साड़ी पहनने के बात आती है, तो हम अक्सर ब्लाउज के अलग-अलग डिजाइन को टेलर से तैयार करवाते हैं, ताकि साड़ी लुक को परफेक्ट तरह से क्रिएट कर सके। इसके लिए आपको फ्रील डिजाइन ट्राई करना चाहिए। 
image

साड़ी खरीदकर स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। कोई खास ओकेजन होता है, तो हम अक्सर अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाली साड़ी को खरीदते हैं। उसके साथ ब्लाउज का कपड़ा भी आता है। जिसे हम टेलर से तैयार करवाते हैं। कई बार हम साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम रेडीमेड ब्लाउज को खरीदकर पहनते हैं। लेकिन साड़ी ब्लाउज तभी अच्छा लगेगा। जब आप फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के फ्रील ब्लाउज को आप स्टाइल कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स फ्रील ब्लाउज डिजाइन

Full frill blouse

आप अगर नेट की साड़ी में लुक अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप फुल स्लीव्स फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज जब आप टेलर से तैयार करवाएंगी तो पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज में आप नेकलाइन को अलग तरह से डिजाइन करवाएं। साथ ही, इसकी आधी स्लीव्स में फ्रील लगाएं। इससे आपका ब्लाउज और भी सुंदर लगेगा। इसे आप रेडीमडे न खरीदें। कपड़ा लेकर टेलर से तैयार करवाएं।

बाउंसी फ्रील डिजाइन वाला ब्लाउज

Blouse (3)

आप अगर थोड़ा अट्रैक्टिव डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको स्लीव्स पर बाउंसी फ्रील का डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज को नेट की साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। इससे आप अच्छी लगेंगी। ये ब्लाउज आप टेलर से तैयार करवाएं।

इसे भी पढ़ें: लाइट वर्क साड़ी के साथ वियर करें ये हैवी टेस्ल ब्लाउज, देखें डिजाइंस

सिंपल फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज

Simple frill blouse

आप सुंदर नजर आने के लिए नेट की साड़ी के साथ सिंपल फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसे आप किसी और साड़ी के साथ दोबारा वियर कर सकती हैं। इसमें आपको स्लीव्स पर सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप मार्केट से रेडीमेड भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:बेल स्लीव्स ब्लाउज देंगे आपको रॉयल लुक, देखें डिजाइन

इस बार ट्राई करें ये फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज को जिसे वियर करके आप सुंदर नजर आएंगी। साथ ही, आपका साड़ी लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP