फुटवियर सिर्फ आपके पैरों को कंफर्ट ही प्रदान नहीं करते, बल्कि यह आपके लुक को भी बेहतर बनाते हैं। अमूमन महिलाएं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए कई डिफरेंट स्टाइल फुटवियर को कैरी करती हैं। इन्हीं फुटवियर में एक हैं जूतियां। पिछले कुछ समय से इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इन जूतियों की खासियत यह है कि इन्हें आप जींस से लेकर सलवार सूट के साथ टीमअप कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को एक एलीगेंट ट्विस्ट देती हैं। साथ ही साथ यह बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं। इसलिए इन्हें केजुअल्स से लेकर पार्टी तक में आसानी से पहना जा सकता है। इतना ही नहीं, ओकेजन के अनुसार आप कई डिफरेंट स्टाइल की जूतियों को टीमअप कर सकती हैं। दरअसल, मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल की जूतियां मिलती हैं और आप इन्हें अपने स्टाइल के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको जूतियों के डिफरेंट लुक्स व स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगी-
इस तरह की जूतियां आपके लुक को एकदम रिफ्रेश करती हैं। अगर आप डेली वियर में या फिर एक छोटे से गेट टू गेदर में जूती पहनने का मन बना रही हैं तो इस तरह की फ्लोरल जूती को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड जूतियों में आपको कई ब्राइट कलर्स देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: अपनी जूतियां व कोल्हापुरी चप्पल की कुछ इस तरह करें केयर
एंब्रायडिड जूतियां फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती हैं। इन्हें केजुअल्स में पहनने के लिए डिजाइन नहीं किया जाता। यह आपके लुक को हैवी बनाती हैं। ऐसे में अगर आप इंडियन वियर के साथ एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में इन एंब्रायडिड जूती को पहनें। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।
अगर आप अपनी जूती की मदद से एक डिफरेंट स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में घुँघरू जूती को पहन सकती हैं। यह आपके फुटवियर को एक फन लुक देती है और इसे आप केजुअल्स से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं। इस तरह की जूतियों को पहनने के बाद यकीनन सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ आपकी जूतियों पर ही टिक जाएंगी।
कुछ ऐसे फैशन पीस होते हैं, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। इन्हीं में से एक है मिरर वर्क जूती। मिरर वर्क जूती का अपना एक अलग ही चार्म है। साथ ही इसमें मिरर का रिफलेक्शन आपके स्टाइल को और भी खास बनाता है। ऐसे में फेस्टिव सीजन में या फिर किसी खास फंक्शन के लिए मिरर वर्क जूती को आसानी से पहना जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पटियाला सलवार सूट से लेकर फुलकारी दुपट्टे तक इस साल आप बैसाखी पर और क्या-क्या सकती हैं?
अगर आप खुद एक ब्राइड हैं और हाई हील्स नहीं पहनना चाहतीं तो ऐसे में गोल्ड हैवी वर्क जूती को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद खास बनाता है। किसी भी ब्राइड को इस तरह की जूती को अपने फुटवियर वार्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg.com,bollywoodshaadis.com,images-na.ssl-images-amazon.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।