गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल कपड़ो की तलाश रहती है। इस मौसम में हम स्टाइलिश तो दिखना चाहते हैं लेकिन चिलचिलाती धूप में कपड़े ऐसे होने चाहिए जो आरामदायक हो। ज्यादा टाइट फिट कपड़े, गलत फैब्रिक या कलर के कपड़े गर्मी के मौसम में हमें असहज कर सकते हैं। इसलिए गर्मियों में ऐसे कपड़ों के पैटर्न, फैब्रिक और फिटिंग का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। इसके अलावा और भी कई सारी चीजें हैं जिनका समर में ध्यान रखना चाहिए ताकि आप स्टाइलिश दिखें। कुर्ता हो या फिर क्रॉप टॉप, गर्मियों में सही तरह से स्टाइल किया जाता बहुत जरूरी है। अगर आप भी समर स्टाइल टिप्स जानना चाहती हैं जिनसे आप गर्मियों में कूल और स्टाइलिश दिख सकें तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
क्रॉप टॉप और जींस
समर में ये स्टाइल एवरग्रीन है। फ्लोरल क्रॉप टॉप या पेस्टल रंग के क्रॉप टॉप को आप बैगी जीन्स या स्ट्रेट जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉटन कुर्ती के साथ स्ट्रेट जींस भी इस मौसम में अच्छा लुक देती है। अगर आप क्रॉप टॉप सलेक्ट कर रही हैं तो ऐसा फैब्रिक चुनें जो आरामदायक हो और पसीने को आसानी से सोख सके। पोल्का डॉट्स के क्रॉप टॉप भी आपको समर में कूल लुक देते हैं। ये लुक मिनिमल एक्सेसरीज के साथ ज्यादा अच्छा लगेगा।
चिकन कुर्ता सेट
चिकनकारी के कुर्ते गर्मियों में काफी कम्फर्टेबल होते हैं और दिखने में स्टाइलिश भी लगते हैं। अगर आप एथनिक वियर की शौकीन हैं तो गर्मियों में ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चिकन के लॉन्ग कुर्ते को आप सेम पेंट या प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं या फिर शॉर्ट चिकन कुर्ती को जींस के साथ भी पहना जा सकता है। इनर वियर में आप सेम कलर का क्रॉप टॉप या ब्रालेट टॉप पहन सकती हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए भी समर में ये स्टाइल अच्छा रहेगा। इसके साथ आप कॉटन शूज या बैलीज पहन सकती हैं। (ऐसे करें चिकन कुर्ते को स्टाइल)
यह भी पढ़ें-शहनाज गिल के पंजाबी लुक्स को करें रिक्रिएट,लगेंगी कमाल
डेनिम भी कर सकती हैं ट्राई
डेनिम ड्रेसेज या फिर क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जींस या स्कर्ट काफी स्टाइलिश लगती हैं। स्टाइल स्टेटमेंट के लिए आप इसके साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं हालांकि ज्यादा गर्मी में डेनिम जैकेट को अवॉइड कर भी इस लुक को स्टाइल किया जा सकता है। डेनिम शॉर्ट्स, स्कर्ट्स या फिर जींस तीनों ही क्रॉप टॉप या लूज शर्ट्स के साथ अच्छा लुक देते हैं। व्हाइट शर्ट के साथ ये काफी अच्छे से पेयर होते हैं। (डेनिम ऑन डेनिम लुक्स)
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों