साड़ी के फैशन में रोज ही नए ट्रेंड देखने को मिल जाते हैं। साड़ी अब पहले जैसी ट्रेडिशनल भी नहीं रही। आपको साड़ी के साथ बहुत सारे प्रयोग देखने को मिल जाएंगे, जो उसे वेस्टर्न लुक देते हैं। ऐसा ही एक प्रयोग आजकल हम साड़ी में देख रहे हैं। आपने वेस्टर्न गाउंस में स्लिट कट पैटर्न खूब देखा होगा। अब यह पैटर्न आप साड़ी में भी देख सकती हैं। आजकल आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस तरह के साड़ी लुक में खूब दिख जाएंगी।
स्लिट कट साड़ी दिखने में वेस्टर्न आउटफिट की तरह ही लगती है। आप इस तरह की साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज और एक्सेसरीज पहन कर इसे और भी ग्लैमरस अंदाज दे सकती हैं। अगर आप भी अप कमिंग वेडिंग सीजन के लिए इस तरह का साड़ी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो इसके कुछ डिजाइंस और पैटर्नस हम आपको दिखाएंगे। साथ ही कुछ स्टाइल टिप्स भी बताएंगे, जो आपको स्लिट साड़ी को कैरी करने में बहुत ज्यादा मदद करेगी।
क्या होती है स्लिट साड़ी?
जिस साड़ी में लोअर प्लेट्स की जगह कट हो और यह कट घुटनों तक या उसके ऊपर तक जाता हो, उसे स्लिट कट पैटर्न कहा जाता है। आपको वेस्टर्न गाउन, स्कर्ट्स और टॉप्स में इस तरह का कट फ्रंट, बैक और साइड में दिखने को मिल जाएगा। अब डिजाइनर्स साड़ी में भी इस पैटर्न को फॉलो कर रहे हैं।
फ्रंट स्लिट साड़ी लुक
इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई सिंपल, सोबर और स्टाइलिश स्लिट साड़ी कैरी की हुई है। इस तरह की साड़ी आप भी कैरी कर सकती हैं। स्लिट साड़ी की खासियत हैं कि यह बहुत कंफर्टेबल होती है। साड़ी में स्लिट कट को आप कितनी लेंथ तक रखना चाहती हैं, यह आप अपनी सहजता के साथ तय कर सकती हैं। हालांकि, घुटनों तक स्लिट कट साड़ी में अच्छा लगता है। पहले साइड स्लिट का फैशन था, मगर इस बार प्रियंका ने नया ट्रेंड सेट किया है और फ्रंट स्लिट साड़ी के साथ स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप ट्यूब ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी को आप किसी दोस्त की शादी या फिर नाइट पार्टी में कैरी करेंगी, तो भीड़ से अलग नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए फ्लोरल डिजाइन की ये साड़ियां रहेंगी बेस्ट
हैवी साइड स्लिट कट साड़ी
ऐसा नहीं है कि आपको स्लिट कट साड़ी में केवल लाइटवेट साडि़यां ही मिलेंगी। आपको इसमें हैवी और डिजाइनर पैटर्न्स भी देखने को मिलेंगे। इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस को ऐसी ही एक खूबसूरत डिजाइनर स्लिट साड़ी में देखा जा सकता है। अगर आप अपने पति या पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट नाइट में जाने के लिए स्टाइलिश साड़ी लुक तलाश रही हैं, तो इससे बेहतर आपके लिए और क्या हो सकता है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में भी मिल जाएगी और आप इसे किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं।। ऐसी साड़ी में आपको हैवी पल्लू के साथ ब्लाउज भी डिजाइनर और हैवी मिलेगा। साड़ी के पल्लू को आप अलग-अलग अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं।
शिमर साइड स्लिट कट साड़ी
इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस शिल्प शेट्टी को शिमर लुक वाली साइड स्लिट कट साड़ी में देख रही हैं। इत्र फैशन लेबल की इस डिजाइनर साड़ी की कॉपी कैट आपको बाजार में भी मिल जाएगी। आजकल शिमर फैब्रिक वाली साड़ी का फैशन है। इसमें स्लिट कट अंदाज आपको और भी ज्यादा अच्छा लुक दे सकता है। बाजार में आपको इस तरह की साड़ी यदि नहीं मिलती है, तो आप इसे किसी अच्छे डिजाइनर से स्टिच भी करा सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप ड्रेस लुक भी दे सकती हैं। साड़ी के साथ आप कॉरसेट ब्लाउज या फिर क्रॉप टॉप ब्लाउज पहन कर और पल्लू को सीने से थोड़ा लूज अंदाज में ड्रेप करके, आप स्टाइलिश साड़ी ड्रेस लुक पा सकती हैं।
फ्रंट प्लेट्स विद स्लिट कट पैटर्न साड़ी
इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ने बहुत ही स्टाइलिश और डिजाइनर साड़ी कैरी की हुई है। साड़ी में प्लेट्स के साथ स्लिट पैटर्न भी देखा जा सकता है। साड़ी का पल्लू भी फ्रिंज स्टाइल में, जो साड़ी को बहुत ही यूनिक अंदाज दे रहा है। आप इस तरह की साड़ी किसी भी इवेंट या फिर शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ब्रालेट या ट्यूब ब्लाउज अच्छा लगेगा। अगर आपको अपना लुक ज्यादा ही ग्लैमरस लग रहा है, तो खुद को सहज महसूस कराने के लिए आप एक केप या फिर लॉन्ग श्रग भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों