Blouse Sleeves Designs: पतली बाजू पर खूब जंचेंगी स्‍लीव्‍स की ये डिजाइंस, ब्‍लाउज भी लगेगा ग्रेसफुल

पतली बाजू पर खूबसूरत लगेंगी ये स्लीव्स डिजाइंस। इनसे आप अपने ब्लाउज को दे सकती हैं एक ग्रेसफुल लुक। लेख पढ़ें डिजाइंस देखें। 
image

साड़ी को बेहतरीन लुक देने के लिए ब्‍लाउज की भूमिका हमेशा ही अहम होती है और इस लिए ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव भी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। ब्‍लाउज की नेकलाइन और कटिंग के साथ-साथ उसकी स्‍लीव्‍ज पर भी फोकस करना बहुत जरूरी है। खासतौर पर अगर आपकी बाजुएं पतली हैं, तो स्‍लीव्‍ज का सही चुनाव करना और भी ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी बाजुएं भी पतली हैं और आप भी अपने ब्‍लाउज को स्‍टाइलिश अंदाज देना चाहती हैं, तो आपको आज हम स्‍लीव्‍ज डिजाइंस के कुछ बहुत ही आकर्षक विकल्‍प दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी अपने ब्‍लाउज में ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए एक ग्रेसफुल अपीयरेंस के लिए ब्‍लाउज में आपको कैसी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस रखनी चाहिए हम आपको बताते हैं।

choli ki sleeves designs

1. नेट फैब्रिक वाली स्‍लीव्‍ज डिज़ाइन

नेट फैब्रिक से बनी स्लीव्‍ज बेहद खूबसूरत और हल्की होती हैं। अगर आपके ब्‍लाउज की नेकलाइन या चोली बहुत ज्‍यादा हैवी है तो आपको नेट फैब्रिक से उसकी स्‍लीव्‍ज बनवानी चाहिए। नेट फैब्रिक में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी और यह आपके ब्‍लाउज को एथनकि के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देगा। आप अपने ब्‍लाउज के कलर की नेट स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। आप नेट फैब्रिक से फुल स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। इसके अलावा थ्री-फोर्थ और नेट पैनल वाली स्‍लीव्‍ज भी बनवा सकती हैं। इसके लिए आप दूसरे फैब्रिक के साथ नेट का संयोजन भी कर सकती हैं। नेट स्‍लीव्‍ज वाले ब्‍लाउज में नेकलाइन का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। आप वी-नेक लाइन से खुद को लंबा लुक दे सकती हैं, वहीं सिंपल राउंड नेकलाइन से आपको क्‍लासिक लुक मिलेगा। अगर आप सेक्‍सी और आकर्षक अंदाज चाहती हैं, तो आप प्‍लंजिंग नेकलाइन भी रख सकती हैं।

Modern blouse sleeves

2. हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाली स्‍लीव्‍ज डिज़ाइन

हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाली स्‍लीव्‍ज आपके ब्‍लाउज को लग्‍जरी प्रदान करती है। यह डिजाइन विभिन्न प्रकार की हो सकती है, आप पूरी बाजू पर भव्य कढ़ाई करा सकती हैं या केवल कुछ भागों में कढ़ाई करवा कर ब्‍लाउज को खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लाउज में नेकलाइन का चुनाव भी समझदारी के साथ करें। आप हॉल्‍टर नेकलाइन का इस्‍तेमाल कर सकती हैं, इससे आपके कंधों को उभार मिलता है। वहीं आप वी-नेक या स्‍वीटहार्ट नेकलाइन का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

Graceful sleeve designs

3. गोटा पट्टी वर्क स्‍लीव्‍ज डिज़ाइन

गोटा पट्टी वर्क से बनी स्‍लीव्‍ज में एक अलग ही चमक होती है। आप कई पैटर्न में ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज पर गोटा पट्टी का काम करा सकती हैं। इसके लिए आप पूरी बाजुओं पर गोटे का काम करा सकती हैं। इसके लिए आप थोड़े पतले और लाइट डिजाइन वाले गोटे का ही चेयन करें। इसके अलावा आप स्‍लीव्‍ज की केवल हेमलाइन पर ही गोटे का काम करा सकती हैं। गोटा पट्टी वर्क वाले ब्‍लाउज के लिए नेकलाइन आप ऐसा ही रखें जो आपको क्‍लासिक लुक देता है। इसके लिए आपको आपको सर्विस नेकलानइ, नॉटेड नेकलाइनया फिर फ्लोरल कट नेकलाइन ब्‍लाउज में बनवानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: भरी महफिल में सबकी निगाहें होंगी आप पर, साड़ी के साथ लहरिया पैटर्न ब्‍लाउज को इस तरह करें स्‍टाइल

sleeve styles for slim figures

4. कोल्‍ड शोल्‍डर्स स्‍लीव्‍ज डिजाइन

कोल्‍ड शोल्‍डर्स स्‍लीव्‍ज का डिज़ाइन आपको एक कूल और ट्रेंडी लुक देता है। इसके विभिन्न प्रकार होते हैं: फुल कोल्‍ड शोल्‍डर स्‍लीव्‍ज में आपकी पूरी बाजू में कट होता हैऔर कंधे खुले रहते हैं। हाफ कोल्‍ड शोल्‍डर स्‍लीव्‍ज में आधी बाजू खुली रहती हैं। इसमें आपको कट-आउट कोल्‍ड शोल्‍डर स्‍लीव्‍ज भी मिल जाएंगी। इस तरह की स्‍लीव्‍ज डिजइन में आप स्‍कूप नेकलाइन, ड्रॉप नेकलाइन और क्रिस-क्रॉस नेकलाइन बनवाकर ब्‍लउज को फैंसी टच दे सकती हैं।

Sleeves for slim arms

5. पफ स्‍लीव्‍ज डिज़ाइन

पफ स्‍लीव्‍ज में एक खास तरह की भव्यता होती है। आप फुल और हाफ दोनों तरह की स्‍लीव्‍ज में पफ बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप टाईड पफ डिजाइन भी ब्‍लाउज में बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ डीप स्‍वीटहार्ट नकेलाइन, चौकोर नेकलाइन और गोला गला बहुत अच्‍छा लगता है। आप इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन को हर तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

पतली बाजुओं के लिए सही ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइन का चयन आपके लुक को न केवल खूबसूरत बनाता है, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल अपीयरेंस भी देता है। नेट, हैवी एम्‍ब्रॉयडरी, गोटा पट्टी वर्क, कोल्‍ड शोल्‍डर और पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइन में से किसी का भी चुनाव करें, हर एक डिजाइनआपको अलग और खास अंदाज देगी । नेकलाइन का चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण है, जो आपके लुक को पूरा करेगा। अपनी पसंद के अनुसार सही डिजाइन चुनें और अपनी खूबसूरती को और बढ़ाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Store no.6/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP