Leheriya Saree Designs: 250 रुपये की सिंपल लेहरिया प्रिंट साड़ी को इस तरह दें डिजाइनर लुक

सिंपल लेहरिया प्रिंट साड़ी को इस तरह दें डिजाइनर लुक, बहुत ही कम पैसों और मेहनत में आपकी एक पार्टीवियर साड़ी तैयार हो जाएगी। 

Designer leheriya saree new

राजस्‍थान की लोकप्रिय और पारंपरिक लेहरिया प्रिंट वाली साडि़यां आपको किसी भी अच्‍छी साड़ी शॉप में मिल जाएंगी। इसमें आपको सस्‍ती से सस्‍ती और महंगी और महंगी साड़ी मिल जाएंगी। जहां सिंपल शिफॉन की लेहरिया साड़ी आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी, वहीं डिजाइनर साड़ी 1000 रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये तक में मिल जाएंगी। लेकिन आप अपनी सिंपल सी लेहरिया साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको क्‍या करना चाहिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Leheriya saree transformation

क्लासिक ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें

लेहरिया प्रिंट वाली साड़ी के साथ अगर आपको ब्‍लाउज नहीं मिला है, तो आप मात्र 250 रुपये वाली साड़ी को पार्टी लुक देने के लिए डिजाइनर ब्‍लाउज स्टिच करा सकती हैं। आपको बाजार में भी एकसे बढ़कर एक रेडिमेड ब्‍लाउज मिल जाएंगे। आपको बता दें कि साड़ी का लुक काफी हद तक ब्लाउज पर निर्भर करता है। आप अपनी लेहरिया साड़ी के साथ सिल्क, वेलवेट या फिर क्रॉप टॉप स्टाइल के ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इन दिनों बोट नेक, ऑफ-शोल्डर, और बैकलेस ब्लाउज का काफी ट्रेंड है। इसके अलावा, आप ब्लाउज पर कढ़ाई, मोती या सीक्विन वर्क करवा सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा।

बेल्ट का इस्तेमाल करें

आजकल साड़ी के साथ बेल्‍ट पहनने का बहुत ट्रेंड है। अगर आप सिंपल सी लेहरिया साड़ी के साथ एक डिजाइनर बेल्‍ट पहन लेती हैं, तो यह न केवल आपको एक मॉडर्न लुक देगा बल्कि आपकी कमर को भी हाईलाइट करेगा। आप इस साड़ी के साथ लेदर, मेटल, या फिर एथनिक बेल्ट का चयन कर सकती हैं।

साड़ी पर एम्‍ब्रॉयडरी कराएं

आप सिंपल लेहरिया साड़ी पर खूबसूरत सी एम्‍ब्रॉयडरी करा सकती हैं। आप चिकनकारी, मशीन वाली एम्‍ब्रॉयडरी या राजस्‍थानी एम्‍ब्रॉयडरी इस साड़ी पर करा सकती हैं। इस तरह की एम्‍ब्रॉयडरी कोई भी कारीगर से आप करा सकती हैं। इसके साथ ही साड़ी में मिरर वर्क भी आप करा सकती हैं। अगर आपको कुछ भी न समझ आए तो आप साड़ी पल्‍लू या फॉल पर गोटा पट्टी वर्क करा सकती हैं। इससे आपकी साधारण सी साड़ी भारी भी लगेगी और आपके लुक में ग्रेस भी आ जाएगा।

Stylish leheriya saree ideas

स्टेटमेंट ज्वेलरी का चयन करें

सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देने का सबसे आसान तरीका है सही ज्वेलरी का चयन। हैवी झुमके, चोकर नेकलेस, या फिर ओवरसाइज़्ड कंगन आपके लुक को तुरंत ही लग्‍जीरियस और पार्टी में जाने लायक बना सकते हैं। आप सिल्वर, कुंदन, या फिर पोल्की ज्वेलरी का चयन कर सकती हैं। बाजार में आपको यह ज्‍वेलरी 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक मिल जाएगी।

लंबी जैकेट्स या श्रग्स का प्रयोग करें

आप अपनी लेहरिया साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट्स या श्रग्स पहन सकती हैं। बाजार में आपको ट्रेडिशनल और डिजाइनर लुक वाली जैकेट्स और श्रग्‍स मिल जाएंगे। यह न केवल आपको एक फ्यूज़न लुक देगा बल्कि किसी भी अवसर पर आप इस तरह का लुक अपना सकती हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह लुक आपके लिए आरामदायक भी रहेगा। आप कढ़ाईदार, प्रिंटेड, या फिर प्लेन जैकेट्स का चयन भी कर सकती हैं।

बॉर्डर और पल्लू में एक्सपेरिमेंट करें

आप अपनी लेहरिया साड़ी के बॉर्डर और पल्लू को कस्टमाइज करवा सकती हैं। आप गोल्डन या सिल्वर लेस, गोटा पट्टी, या फिर कढ़ाईदार बॉर्डर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को एक रिच और डिजाइनर लुक दे सकता है।

लेहरिया प्रिंट साड़ियां न केवल ट्रेडिशनल बल्कि मॉडर्न लुक देने में भी सक्षम हैं। ऊपर बताए गए तरीकों को आजमाकर आप अपनी सिंपल लेहरिया साड़ी को डिजाइनर और आकर्षक बना सकती हैं। इन स्टाइल्स को अपनाकर आप किसी भी अवसर पर साड़ी पहनकर कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP