पटियाला सलवार सूट का डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो पंजाबी परंपरा को पसंद करती हैं और परफेक्ट पंजाबी लुक पा कर सुंदर दिखने की चाहत रखती हैं। पटियाला सलवार के साथ खूबसूरत सूट और कुर्तियां हमेशा से ही महिलाओं के मध्य लोकप्रिय रहे हैं और इस तरह के सूट को महिलाएं हर तरह के अवसरों पर पहनती आई हैं। इनमें बहुत सारे पैटर्न, वेराइटी और डिजाइंस आपको बाजार में देखने को मिल जाएंगे। अगर आपकेा भी पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बनना है और पटियाला सूट डिजाइन को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना है, तो आप भी पटियाल सलवार सूट के नए डिजाइंस इस लेख में देख सकती हैं और अपने लिए उन्हें रीक्रिएट करा सकती हैं।
गोटा-पट्टी की भव्य कारीगरी से सजे पटियाला सलवार सूट में आपको पारंपरिक और आधुनिक शैली का शानदार मिश्रण देखने को मिल जाएगा। इन सूट्स में गोटा के सजावटी टुकड़े और चमकदार धागों से कढ़ाई की जाती है, जो इन्हें बेहद आकर्षक और भव्य बनाते हैं। गोटा-पट्टी की यह कारीगरी किसी भी पारंपरिक अवसर के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है, जैसे कि शादियां और त्योहार। इस डिजाइन में आपको सुंदर रंगों और बारीक काम की कढ़ाई देखने को मिलेगी, जो इस सूट को और भी खास बनाती है।
यदि आप साधारण लेकिन प्रभावशाली लुक पसंद करती हैं, तो साधारण लाल पटियाला सलवार सूट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसका चमकदार लाल रंग और सरल डिजाइन आपके लुक को आकर्षक और प्रभावशाली बना देता है। यह डिजाइन हर अवसर के लिए उपयुक्त होती है, चाहे वह कोई पारंपरिक उत्सव हो या कोई साधारण दिन। लाल रंग के पटियाला सूट को कुंवारी और शादीशुदा दोनों ही युवतियां पहन सकती हैं। यह हर तरह की स्किन टोन की महिलाओं पर भी खूब जंचता है।
यह विडियो भी देखें
फुलकारी पंजाब की लोकप्रिय एम्ब्रॉयडरी है और जब यह पटिया सललवार सूट पर की जाती है, तो परफेक्ट पंजाबी लुक इससे आपको मिल सकता है। इसमें आपको लाइट और हैवी दोनों तरह की एम्ब्रॉयडरी देखने को मिल जाएंगी। आपको बता दें कि पटियाला सलवार सूट पारंपरिक पंजाबी संस्कृति की पहचान है और फुलकारी एम्ब्रॉयडरी के साथ यह और भी ज्यादा ट्रेडिशनल लुक देता है। फुलकारी की रंगीन और जटिल डिजाइन इस सूट को एक खास महत्व और रंगत प्रदान करती है। फुलकारी की कढ़ाई से सजाए गए ये सूट विशेष अवसरों पर ही नहीं आप किसी भी दिन पहन सकती हैं।
प्रिंटेड पटियाला सलवार सूट भी आजकल बाजार में खूब देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के सलवार सूट को आप न केवल पार्टी और शादी जैसे समारोह पहन सकती हैं बल्कि आप कैजुअल आउटिंग या फिर किसी भी अच्छे अवसर पर पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह के पटियाला सूट में बहुत सारी वेराइटी और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।जो आधुनिक और पारंपरिक डिजाइन का बेहतरीन मेल नजर आते हैं। ये सूट आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं, जिससे यह रोजमर्रा के पहनावे के लिए आदर्श विकल्प बन सकते हैं।
वेलवेट फैब्रिक बीते कुछ वक्त से बहुत ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रहा है। वैसे तो इस फैब्रिक का फैशन 80 से 90 के दशक में खूब चलन में था, मगर इसका एक बार फिर से कम बैक हुआ है। यह कम बैक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया और नए अंदाज में इस फैब्रिक को फैशन का हिस्सा बनाया है। पटियाला सलवार सूट में भी आपको यह फैब्रिक देखने को मिलेगा। इस पर लाइट और हैवी वर्क भी आप पाएंगी, जिससे आपका पटिया सूट पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाएगा। इस तरह के सूट में आपको बाजार में अच्छी वेराइटी देखने को मिलेगी। यह आपके लुक को एक परंपरागत और भव्य बना देगा।
गर्मियों में आरामदायक और हल्के कॉटन पटियाला सलवार सूट पहनना एक बेहतरीन विकल्प होता है। कॉटन के पटियाला सलवार सूट में आपको अच्छी वेराइटी बाजार में देखने को मिलेगी। यह सूट आरामदायक और फिटिंग में अच्छे होते हैं। कॉटन पटियाला सलवार सूट विभिन्न रंगों और डिजाइंस में बाजार में उपलब्ध हैं, जो आपके दैनिक पहनावे को आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं।
अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ भी आप पटियाला सलवार पहन कर एक यूनिक लुक पा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले सूट आपको बाजार में भी मिल जाएंगे और आप चाहें तो इन्हें रीक्रिएट भी कर सकती हैं। पटियाला सलवार के साथ घेरदार कुर्ते बहुत ही सुंदर लुक देते हैं। आप इसमें क्लासिक पंजाबी लुक पा सकती हैं। इस तरह के सूट आप खासतौर पर पारंपरिक उत्सवों और विशेष अवसरों पर कैरी कर सकती हैं।
ये सभी डिजाइंस न केवल पारंपरिक पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं , बल्कि आधुनिक फैशन ट्रेंड्स के साथ भी मेल खाते हैं। अपने पसंदीदा डिजाइन को चुनकर आप एक परफेक्ट पंजाबी लुक प्राप्त कर सकती हैं जो आपके व्यक्तिगत स्टाइल निखारेंगे।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।