Happy Birthday Shweta Tiwari: इस दिवाली स्टाइल करें श्वेता तिवारी के एथनिक आउटफिट्स, दिखेंगी स्टाइलिश

दिवाली पर अगर आप एथनिक वियर में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके लिए श्वेता तिवारी के इन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

shweta tiwari ethnic outfit looks for diwali

Ethnic Outfits Style Tips: दिवाली का त्योहार आते हैं हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट की शॉपिंग करता है। किसी को इंडो वेस्टर्न पहनना पसंद होता है तो किसी को एथनिक आउटफिट काफी पसंद होते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि इन्हें वियर करने के बाद आप श्वेता तिवारी की तरह खूबसूरत दिखे तो इसके लिए आप इनके एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं और इस दिवाली रीक्रिएट करके कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।

श्वेता तिवारी का सीक्वेंस साड़ी लुक (Ethnic Outfits For Diwali)

Saree Designs For diwali

अगर आप साड़ी वियर करने के बारे में सोच रही हैं तो आप श्वेता तिवारी के सीक्वेंस वर्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने गोल्डन कलर की सीक्वेंस साड़ी वियर की हुई है। साड़ी को vinitaparyaniofficial ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरीके की साड़ी को बाजार से खरीदकर वियर कर सकती हैं। ये सिंपल भी है और दिवाली के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरीके की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएगी।

HZ Tips: इस साड़ी के साथ आप लॉन्ग इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअल लुक क्रिएट कर सकती हैं।

श्वेता तिवारी का लहंगा लुक (Lehenga Designs For Women)

Lehenga Looks for shweta tiwari

अगर आपको लहंगा स्टाइल करना पसंद है तो इसके लिए आप श्वेता तिवारी के लहंगा लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट (श्वेता तिवारी के एथनिक लुक्स) लहंगा वियर किया हुआ है, जो देखने में सिंपल है लेकिन स्टाइल करने का बाद काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसे sajdabysuman ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरीके के लहंगा लुक को ट्राई कर सकती हैं। कलर आप अपने हिसाब से चूज कर सकती हैं। मार्केट में आपको फ्लोरल लहंगे के और भी कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप 1000 से 2000 की रेंज में खरीदकर इस दिवाली स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tips: लहंगे के साथ सिंपल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप लुक क्रिएट करें।

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के इन साड़ी लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

श्वेता तिवारी का अनारकली सूट लुक (Shweta Tiwari Outfit Designs)

Anarkali suit designs

इस दिवाली सिंपल लुक के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह अनारकली सूट भी वियर कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने वॉलेट कलर का सूट वियर किया हुआ है। जिसमें गोटा पट्टी (श्वेता तिवारी के वेस्टर्न लुक) वर्क हुआ है। इसे youngberry_official ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरीके का अनारकली सूट मार्केट से 1000 से 2000 की रेंज में खरीदकर इस दिवाली वियर कर सकती हैं। इसमें आपको और भी कई सारे अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप प्रिंटेड अनारकली भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऐसे करेंगी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी तो श्वेता तिवारी की तरह दिखेंगी यंग

HZ Tips: इसके साथ बोल्ड आई मेकअप लुक और हेयर स्टाइल में ओपन हेयर क्रिएट करें।

श्वेता तिवारी के ऐसे और भी कई सारे लुक हैं जो काफी अच्छे हैं और फेस्टिव सीजन में आप उन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • दिवाली पर आप कौन से एथनिक आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं?

    अनारकली सूट, साड़ी, लहंगा और सलवार सूट वियर कर सकती हैं।
  • दिवाली पर किस तरह का लुक अच्छा लगेगा?

    दिवाली पर आप सिंपल लुक क्रिएट करेंगी तो अच्छी लगेंगी।