हर फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को खासतौर से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और उसे तरह-तरह से स्टाइल भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और रोजाना कोई नया चलन मार्केट में नजर आ रहा है। आजकल जैकेट स्टाइल एथनिक वियर को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इस तरह की जैकेट स्टाइल आउटफिट को आप खासकर शादी से पहले होने वाले प्री वेडिंग मेहंदी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे जैकेट स्टाइल आउटफिट जिसे आप मेहंदी फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे कैसे करना चाहिए उसे स्टाइल ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।
ब्लाउज के साथ शरारा
यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
HZ Tip : ऐसे जैकेट स्टाइल आउटफिट के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो स्टड्स इयररिंग्स और चोकर से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर
अनारकली स्टाइल लुक
इस हाई-लो कट अनारकली स्टाइल जैकेट आउटफिट को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और चाहे तो फ्रंट के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें
साड़ी स्टाइल के साथ
View this post on Instagram
वहीं अगर आप कुछ युनिक स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इस तरह की इंडो-वेस्टर्न साटन साड़ी के साथ जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड 431-88 श्वेता कपूर ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह के लुक को आप लोकल टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। (नेट साड़ी के नए डिजाइन)
HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई ये मेहंदी फंक्शन के लिए जैकेट स्टाइल एथनिक वियर के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों