जैकेट स्टाइल एथनिक वियर में आप भी दिखेंगी लाजवाब, मेहंदी फंक्शन के लिए करें ट्राई

मेहंदी फंक्शन के लिए आजकल जैकेट स्टाइल आउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसे स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।

jacket style ethnic wear for mehndi hindi

हर फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को खासतौर से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और उसे तरह-तरह से स्टाइल भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और रोजाना कोई नया चलन मार्केट में नजर आ रहा है। आजकल जैकेट स्टाइल एथनिक वियर को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि इस तरह की जैकेट स्टाइल आउटफिट को आप खासकर शादी से पहले होने वाले प्री वेडिंग मेहंदी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे जैकेट स्टाइल आउटफिट जिसे आप मेहंदी फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे कैसे करना चाहिए उसे स्टाइल ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

ब्लाउज के साथ शरारा

blouse with shrarara

यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : ऐसे जैकेट स्टाइल आउटफिट के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो स्टड्स इयररिंग्स और चोकर से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

अनारकली स्टाइल लुक

anarkali style jacket outfit

इस हाई-लो कट अनारकली स्टाइल जैकेट आउटफिट को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और चाहे तो फ्रंट के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

साड़ी स्टाइल के साथ

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

वहीं अगर आप कुछ युनिक स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इस तरह की इंडो-वेस्टर्न साटन साड़ी के साथ जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड 431-88 श्वेता कपूर ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह के लुक को आप लोकल टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। (नेट साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई ये मेहंदी फंक्शन के लिए जैकेट स्टाइल एथनिक वियर के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP