Chandi Ki Payal: इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें चांदी की पायल, पहनने के बाद पैर लगेंगे सुंदर

Payal Designs: पायल पहनना हम सभी की मम्मी को काफी पसंद होता है। यही वजह है कि हम अक्सर उन्हें चांदी की पायल पहनें देखते हैं। इसे आप मदर्स डे के मौके पर गिफ्ट भी कर सकती हैं।
image

Payal Designs For Women: पायल का शौक हर मम्मी को होता है। इसी वजह से वो हमेशा अपने पैरों में पायल पहनें रहती हैं। इससे उनके पैर भी काफी सुंदर नजर आते हैं। आप भी अगर इस बार मदर्स डे पर अपनी मम्मी को गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप चांदी की पायल के अलग-अलग डिजाइन को पसंद करके मम्मी को गिफ्ट कर सकती हैं। इससे आपकी मम्मी के पैर सुंदर नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइंस को आप गिफ्ट कर सकती हैं।

मोर डिजाइन वाली पायल (Peacock Design Payal)

आप अपनी मां को गिफ्ट करने के लिए मोर डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट कर सकती हैं। इस पूरी पायल में आपको मोर का डिजाइन मिलेगा। इसके नीचे घुंघरु का डिजाइन स्टोन के साथ मिलेगा। इससे आपकी मम्मी के पैर सुंदर नजर आएंगे। इस तरह की पायल आप चांदी में खरीदें। इसे आप अच्छे से पैक करके गिफ्ट करें।

Payal design ideas

स्टोन वर्क वाली पायल

आपकी मम्मी के पैर अच्छे नजर आएंगे। जब आप मदर्स के मौके पर स्टोन वर्क वाली पायल को गिफ्ट करें। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें घुंघरु मिलेंगे। साथ ही, इसमें आपको हैवी डिजाइन मिलेगा। इसलिए आपकी मां इन पायल को किसी खास दिनों पर भी पहन सकती हैं। इससे उनके पैर अच्छे नजर आएंगे।

Stone work payal

इसे भी पढ़ें: Peacock Design Payal:स्पेशल डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें पायल, पैर दिखेंगे सुंदर

पतली डिजाइन वाली पायल

आपकी मम्मी अगर वर्किंग है तो ऐसे में आप पतली डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद आपकी मम्मी खुश हो जाएगी। पायल आपकी मम्मी रोजाना भी पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की पायल आप घुंघरु के साथ या बिना घुंघरु के खरीद सकती हैं। इससे आपकी मम्मी के पैर सुंदर नजर आएंगे।

Simple office payal

झालर वाली पायल डिजाइन

आप गिफ्ट करने के लिए झालर वाली पायल को खरीदकर दे सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद पैर और भी ज्यादा सुंदर लगेंगे। इसमें आपको कलर भी मिल जाएगा। इससे आपकी मम्मी के पैरों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी।

Jhalar payal (2)

इसे भी पढ़ें: ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये बॉल चेन पायल, देखें सबसे अलग डिजाइन

इस बार आप गिफ्ट करें ये पायल। इससे आपके पैर सुंदर नजर आएंगे। साथ ही, आपको ज्यादा डिजाइन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-amazon, Meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP