Green Jewellery For Sawan: सावन के चलते पहन रही हैं साड़ी, तो ट्राई करें हरे रंग की ये झुमकी-बाली, देखें नए डिजाइंस

साड़ी लुक में जान डालने के लिए आप हरे रंग की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। यह कलर लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ में मैच आसानी से हो जाता है।

 
green colour earrings you can wear with saree sawan

सावन का महिना शुरू होने वाला है। इन दिनों में भगवान शिव की पूजा कर शादीशुदा से लेकर कुंवारी लडकियां व्रत रखती हैं। सावन में अक्सर हम साड़ी पहनना पसंद करते हैं। इसमें हरे रंग का महत्त्व बहुत अधिक है। वहीं हर रंग लगभग सभी कलर्स के साथ में आसानी से ब्लेंड हो जाता है।

green earrings

किसी भी लुक में जान डालने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग के इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप साड़ी के साथ में पहन सकते हैं।

बाली डिजाइन इयररिंग्स

baali earrings

बाली डिजाइन खासकर गोल चेहरे पर खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इस तरह के बाली डिजाइन इयररिंग्स में आपको मीनाकारी वर्क देखने में मिल जाएगा। इस तरह के इयररिंग्स के साथ में आप हैवी लुक पाने के लिए बड़े साइज की झुमकी वाले इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Earrings Designs : सूट और साड़ी में खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले इयररिंग्स

हैवी झुमकी डिजाइन

jhumki in green

झुमकी डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं इसमें आपको अलग-अलग तरह के वर्क और साइज देखने को मिल सकते हैं। मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल स्टाइल की साड़ी तक के साथ में आप कानों में झुमकी पहन सकती हैं। इसका डिजाइन और साइज आप अपने चेहरे के आकार के हिसाब से चुनें।

इसे भी पढ़ें:Earrings For Sawan 2024: सावन में साड़ी के साथ पहनें चांदबाली के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

pearl and green

हरे रंग के साथ में आप मोती वाले डिजाइन के इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी लुक देने वाले खूबसूरत इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इसमें आपको दो कलर कॉम्बिनेशन वाले भी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। यह लगभग हर तरह के लुक के साथ में आपके चेहरे पर बेस्ट नजर आयेंगे। इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में आपको 300 रुपये में मिल जाएंगे।

studs

अगर आपको ग्रीन कलर के ज्वेलरी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: ajio, myntra, everstylish

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP