herzindagi
sagrika ghtge zaheer khan article img

अपनी शादी में सागरिका घाटगे नहीं लग रही थी किसी परी से कम

अपनी शादी में सागरिका घाटगे बहुत ही ज्यादा stunning लग रही थीं। ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर लहंगा तक... हर तरह की ड्रेस उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-28, 18:47 IST

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान ने हाल ही में शादी की है। इनकी शादी में क्रिकेट जगत से लेकर टीवी जगत के लोग शामिल हुए। अब सेलीब्रेटी की शादी है तो... सेलीब्रेटीज़ तो होंगे ही। और अगर सेलीब्रेटीज़ जहां इकट्ठे होंगे वहां कैमरे तो होंगे ही और लोगों का ध्यान भी जाएगा ही। लेकिन इस शादी में सेलीब्रेटीज़ से ज्यादा ध्यान अगर किसी ने लोगों का खींचा तो वो है सागरिका की ड्रेसेस ने। 

सागरिका घाटगे ने अपनी शादी के हर फंक्शन के लिए अलग-अलग तरह के ड्रेसेस पहने थे। और वो हर फंक्शन में सबसे अलग और सुंदर दिख रही थीं। वहीं दुल्हे ज़हीर खान ने सेरेमनी और रिसेप्शन के लिए सिंपल पिंक रंग का कुर्ता और tuxedo पहना था। सेरेमनी के लिए दुल्हन ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उनहोंने intricate necklace पहना था और हेयरस्टाइल में bun बनाया हुआ था। इसके बाद वाले फंक्शन में सागरिका ने लहंगा और ज्वैलरीज़ पहनी थी। 

तो अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली है और अपनी शादी में सबसे ज्यादा सुंदर दिखने की तमन्ना है तो सागरिका से आप कुछ ब्राइडल टिप्स ले सकती हैं। 

जब हो glamour की बात 

जब glamour की बात होती है तो इंडिया में क्रिकेट और बॉलीवुड एक-दूसरे के पूरक माने जाते हैं। वैसे भी क्रिकेट और बॉलीवुड में अब तो इतना अधिक कनेक्शन हो गया है कि जब किसी एक की बात होती है तो दूसरे की बात भी हो ही जाती है। ऐसे में कोई मूवी स्टार क्रिकेटर से शादी करे तो सेलीब्रेशन का लेवल क्या हो सकता है... ये हमारे तो सोच से परे है। यही चीज सागरिका और ज़हीर की शादी के मामले में हुई है।

 

23.11.2017 ❤️

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onNov 23, 2017 at 7:29am PST 

दुल्हन ने पहनी थी लाल साड़ी 

अपनी शादी में सागरिका ने लाल रंग की सिंपल साड़ी पहनी थीं। इसके साथ neckpiece carry किया था और बालों में गजरा लगाया था। वैसे भी दुल्हन के लिए लाल रंग ही बेस्ट होता है। आप भी एक नजर सागरिका के इस ड्रेस पर डालें। शायद आपको इनका ये सिंपल और सोबर लुक पसंद आ जाए और आप भी अपनी शादी में ऐसे ही तैयार होने का मन बना लें। 

ज्वैलरी ने भी खींचा सबका ध्यान 

 

About last night #waitinggamebegins as Mr. Khan is taking a tad bit longer to look his best ☺️😂

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onNov 23, 2017 at 11:37pm PST

फैशन choices की बात हो तो सागरिका की पसंद हमेशा अलग रही है। लेकिन अपनी वेडिंग पर ये ऊपर से लेकर नीचे तक  ethnic में दिखीं। वहीं इनकी ज्वैलरी ने हर किसी का ध्यान खींचा। ज्वैलरीज़ में सागरिका ने utlilayered pearl neckpiece, एक चोकर और पंजाबी मांगटिका पहना था। 

रिसेप्शन में पहना था लहंगा

रिसेप्शन पार्टी के लिए 'चक दे' स्टार ने glittery grey Falguni and Shane Peacock द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा-चोली पहनी थी। इनका ये लुक अब तक के ब्राइडल लुक में से सबसे अलग लुक रहा था। 

 

Feeling glittery tonight in a gorgeous @falgunishanepeacockindia creation . Thank you @falgunipeacock for customising exactly what I wanted😘 .@vedhikaghotge

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onNov 25, 2017 at 8:17am PST

इनके ड्रेस के अलावा सबका ध्यान इनके neckpiece और earrings के तरफ भी गया। इन्होंने maroon रंग का डायमंड सेट पहना था। 

 

Another dancing night ❤️ #aboutlastnight

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onNov 25, 2017 at 9:03pm PST

इसी तरह एक अन्य पंक्शन के लिए सागरिका ने फिर से एक अलग तरीके से ड्रेसअप किया था। इन्होंने अनिता डोंगरे का पेस्टल ग्रीन रंग का लहंगा चोली पहना था। जिसके साथ pearl neckpiece carry किया था।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।