herzindagi
image

हर शेप और साइज को सूट करते हैं ये Round Neckline Blouse डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Round Neckline Blouse Designs: ब्लाउज सिलावते समय हम अक्सर नेकलाइन का ध्यान रखते हैं। लेकिन इस बार आप राउंड नेक ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज हर शेप और साइज पर अच्छे लगते हैं। बस आपको डिजाइन सही तरीके से चूज करना है। 
Editorial
Updated:- 2025-07-02, 16:06 IST

ब्लाउज सिलवाते समय हम भी अक्सर सबसे पहले नेकलाइन का ध्यान रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सही नेकलाइन वाले ब्लाउज को सिलवाने की वजह से ही हमारे ब्लाउज का लुक अच्छा आता है। लेकिन हर बार किस तरह के ब्लाउज के नेकलाइन को डिजाइन करवाएं। इस बात को लेकर हम अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। लेकिन अगर आप राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाएंगी तो आपको किसी और डिजाइन के लिए आइडिया लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के राउंड नेकलाइन ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं।

राउंड नेक लाइन डिजाइन वाले ब्लाउज

आप साड़ी के साथ पहनने के लिए राउंड नेकलाइन डिजाइन वाले ब्लाउज को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद लुक कभी काफी क्रिएटिव नजर आता है। इसे आप चाहें तो ऑफिस साड़ी के साथ पहनने के लिए भी डिजाइन करा सकते हैं।

कॉलर राउंड नेकलाइन ब्लाउज

आप सुंदर नजर आएंगी। जब आप कॉलर राउंड नेकलाइन डिजाइन वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ वियर करेंगी, तो इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आप चाहें तो कॉलर पर थोड़ा सा एम्ब्राइडरी वर्क करा सकती हैं, ताकि ब्लाउज साड़ी के साथ और भी ज्यादा अच्छा लगे। इस तरह के ब्लाउज को डिजाइन करवाने के बाद आपको गले में किसी तरह की कोई एक्सेसरीज ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Collar neckline blouse

सिंपल राउंड नेकलाइन ब्लाउज

क्रिएटिव करना हर किसी को पसंद होता है। इसलिए हर कोई अपने आउटफिट के साथ कुछ नया ट्राई करना पसंद करता है। इस बार आप ट्राई करें इस फोटो में नजर आने वाला राउंड नेकलाइन ब्लाउज। ब्लाउड पहनने के बाद काफी अच्छा लगता है। साथ ही, इसके साइड बटन ब्लाउज को अलग दिखाते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप अपनी ऑफिस साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Side button round neckline

इसे भी पढ़ें: Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश

यह विडियो भी देखें

क्लोज राउंड नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपकी गर्दन पतली है, तो ऐसे में आप फोटो में नजर आने वाले छोटे डिजाइन वाले राउंड नेकलाइन ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं। इसकी नेकलाइन पर इस्तेमाल हुए फैब्रिक के वर्क को छोटे डिजाइन में पसंद किया जाता है। साथ ही, इसमें स्टोन वर्क को सबसे ज्यादा किया जाता है, ताकि आप इसे सिंपल साड़ी के साथ वियर कर सके। इस तरह के ब्लाउज को आप रेडीमेड डिजाइन में बाजार से जाकर खरीद सकते हैं।

Round neckline

इसे भी पढ़ें: सिंपल साड़ी या लहंगा लुक बनाएं अट्रैक्टिव, साथ में पेयर करें ये Maggam work वाले ब्लाउज डिजाइन

इस बार आप ट्राई करें ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन वाले ब्लाउज। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आपको इस तरह के ब्लाउज मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, flaher, Taavi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।