Ramadan 2025: इफ्तार पार्टी का आया है इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये शरारा सूट

अगर आप भी इफ्तार पार्टी में अच्छा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप शरारा के अलग डिजाइन वाले सूट को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको सही फिटिंग और डिजाइन का ध्यान रखना पड़ेगा। 
image

रमजान का महीना शुरु होते ही हर तरफ त्योहार की रौनक देखने को मिलती रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसपर हर बाजार सजे हुए होते हैं। साथ ही, लोग अपने लिए अच्छे-अच्छे कपड़े खरीदते हैं ताकि इफ्तार पार्टी में अच्छे से तैयार होकर पार्टी को एन्जॉय कर सके। इसके लिए आप शरारा सूट के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई करें। इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा नजर आएगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के शरारा सूट को आप वियर कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क वाले शरारा सूट (Thread Work Sharara Suit Designs)

Thread Work Sharara Suit Designs

आप इस बार इफ्तार पार्टी के लिए आप थ्रेड वर्क वाले शरारा सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको ऊपर के सूट में हैवी वर्क वाला डिजाइन मिलेगी। नीचे के शरारा में बॉर्डर पर थ्रेड वर्क मिलेगा। इससे ये पूरा सेट अच्छा नजर आएगा। साथ ही, लुक भी अच्छा लगेगा। इसके साथ दुपट्टा आपको प्लेन मिलेगा। ज्वेलरी आप इसके साथ सिंपल डिजाइन वाली पहनें। मेकअप लुक और हेयर स्टाइल को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाएं। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।

फ्लोरल वर्क वाला शरारा सूट (Floral Work Sharara Suit)

floral print (2)

सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लोरल वर्क को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको ऊपर की कुर्ती पर फ्लोरल प्रिंट वाला डिजाइन मिलेगा। इसके साथ शरारा में नीचे की तरफ फ्लोरल प्रिंट मिलेगा। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। साथ में दुपट्टा आपको नेट का मिलेगा। इसे वियर करके आप अपना इफ्तार पार्टी लुक अच्छे से क्रिएट कर पाएंगी। इसके साथ आप मैचिंग कलर की ज्वेलरी, हेयर स्टाइल को ओपन और मेकअप लुक को बोल्ड क्रिएट करें। इससे हर कोई आपकी तारीफ करेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1,000 से 1,200 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये शरारा सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला शरारा सूट (Heavy Embroidery Work Sharara Suit)

heavy work

आप इफ्तार पार्टी में सुंदर दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का शरारा सूट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इसमें आपको ऊपर की कुर्ती के साथ-साथ शरारा और दुपट्टे दोनों में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। इससे ये सूट और भी अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Sharara Suit Fashion: शरारा सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट लुक तो इन 10 बातों का रखें खास ख्याल, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग और दिखेंगी लंबी

इस बार इफ्तार पार्टी में स्टाइल करें ये शरारा सूट। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ट्रेंडी डिजाइन वाले सूट पहनने को मिल जाएंगे। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, Virah Fashion, Inddus

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP