गर्मी शुरू हो गई हैं। ऐसे में कई सारे लोग अपने लिए कॉटन साड़ी को वियर करना पसंद करेंगे। वहीं कई सारी लड़कियां ऐसी हैं जो प्लेन साड़ी को स्टाइल करेंगी। लेकिन इस तरीके की साड़ी पहनकर अगर आप बोर हो गई हैं तो इसके लिए आप इस क्विर्की प्रिंट साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंट ऑफिस और डेली वियर में स्टाइल किए जाते हैं। जिससे आपका लुक अच्छा लगे।
आउल प्रिंट साड़ी (OWl Print Saree Look)
अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है तो इसके लिए आउल प्रिंट (OWl Print) साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह के साड़ी प्रिंट काफी यूनिक और अलग नजर आते हैं। इसमें आपको हर एक तरह के ऊल्लू का प्रिंट मिल जाएगा। साथ ही कलर भी काफी अलग-अलग दिखाई देंगे। जिन्हें आप कहीं भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज को सेम प्रिंट में वियर न करें। बल्कि आप कॉन्ट्रास्ट का कपड़ा खरीदकर इस ब्लाउज को स्टाइल करें।
क्विर्की लेडी प्रिंट साड़ी
यूनिक लुक के लिए आप क्विर्की लेडी प्रिंट वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इन्हें (Sassy Women) से भी जाना जाता है। इसमें हर एक तरह की महिला का प्रिंट क्रिएट किया जाता है। साथ ही इसे एक फोटो कोलार्ज में प्रिंट किया जाता है। इसमें आपको साड़ी के साइड में लेस भी मिल जाएगी, जो इस साड़ी को यूनिक बनाएगी। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी खास इवेंट में वियर कर सकती हैं। इसके ब्लाउज के लिए आप लेस के कलर से मैच करके ब्लाउज वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी
ह्यूमन प्रिंट साड़ी
आजकल ह्यूमन प्रिंट चीजों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं आप इसी प्रिंट साड़ी को भी इस सीजन वियर कर सकती हैं। इसमें जो प्रिंट है वो आपको सिर्फ पल्लू में मिलेगा। पूरी साड़ी प्लेन या छोटे फ्लावर या घुमावदार प्रिंट के साथ मिलेगी। जिससे ये साड़ी अच्छी लगेगी। आपको एक बार किसी फंक्शन या इवेंट के लिए इस साड़ी को स्टाइल करना चाहिए। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
इस बार अपने साड़ी डिजाइन में कुछ चेंज करें और स्टाइल करें क्विर्की डिजाइन वाली साड़ी। यह काफी क्लासी लगती हैं और लुक को स्टाइलिश बनाती हैं। इसके साथ-साथ आप चाहें तो अच्छी एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं जिससे आपका लुक और भी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें: रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Fabcurate
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों