छुट्टियों में घूमने के दौरान चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो स्टाइल करें ये प्रिंटेड जंपसूट

घूमने के दौरान अगर आप अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं साथ ही ये भी चाहती हैं कि आप कंफर्टेबल रहे तो आप ये लेटेस्ट डिजाइन प्रिंटेड जंपसूट का चुनाव कर सकती हैं।
image

घूमने के दौरान महिलाएं चाहती हैं वो खूबसूरत नजर आए। इसी के साथ महिलाएं ये भी चाहती हैं कि इस दौरान वो कंफर्टेबल रहे। बाजार में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे जिन्हें आप घूमने के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप प्रिंटेड जंपसूट का भी चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले जंपसूट दिखा रहे हैं जो आप घूमने के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप अट्रैक्टिव भी लगेंगी।

हॉल्टर नेक प्रिंटेड जंपसूट

halter neck printed jumpsuit

इस तरह का हॉल्टर नेक प्रिंटेड जंपसूट आप आउटिंग के दौरान वियर कर सकती हैं। यह जंपसूट हॉल्टर नेक डिजाइन में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है। इस आउटफिट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी और इस जंपसूट को आप 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मोजरी या मिड हील्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Co-ord Sets : आउटिंग के दौरान नजर आएंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये को-ऑर्ड सेट

halter neck printed jumpsuit (2)

इस तरह प्रिंट जंपसूट भी आप घूमने के दौरान स्टाइल कर सकती हैं और ये जंपसूट भी वी-नेक डिजाइन में है। यह आउटफिट भी अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस जंपसूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

फ्लोरल प्रिंट जंपसूटfloral print jumpsuit

फ्लोरल पैटर्न इन दिनों काफी ट्रेंड में है और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। ये जंपसूट लाइट कलर में है और इस जंपसूट में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। आउटिंग के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस जंपसूट को आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस जंपसूट के साथ आप फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

printed jumpsuit (2)

लाइट कलर में आप इस तरह के जंपसूट भी आप आउटिंग के दौरान वियर कर सकती है। यह आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:T-Shirt Designs: ऑफिस में कम्फर्टेबल रहने के लिए वियर करें लूज टी शर्ट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra,jisora, tatacliq

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP