मैटेलिक कलर की साड़ी संग स्टाइल करें इस कलर के प्लेन ब्लाउज, लुक दिखेगा अट्रैक्टिव

Fashion Tips: यदि आपको भी साड़ी के साथ ब्लाउज पहनते वक़्त एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आज हम आपको मैटलिक साड़ी के संग किस तरहर के ब्लाउज पहनकर आप अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। उसके तरीके बताने जा रहे हैं।
Metallic Saree Blouse

साड़ी के संग जबतक आपने ब्लाउज स्टाइलिश नहीं पहना हो तब तक आपका लुक कंप्लीट नहीं होता है। आजकल बाजारों में भी तरह-तरह के रेडीमेड ब्लाउज आ रहे हैं। जिनको आप हर तरह की साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको हर तरह के कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे। कुछ लोग पुरानी साड़ी को इन्हीं ब्लाउज के संग पेयर करके उनको न्यू टच दे रहे हैं। आजकल बाजार से भी आप साड़ी लेने जाते हैं, तो उसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज मिलते हैं। जिनको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी गॉर्जियस भी लगता है।

अधिकतर लोगों को आपने देखा होगा कि वो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। कुछ लोग स्कर्ट के संग डिजाइनर ब्लाउज तो कुछ साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज नहीं पहनकर कुछ यूनिक ब्लाउज स्टाइल कर लेते हैं, जो कि आपके लुक को ग्रेसफुल बना देते हैं। यदि आप भी उनमे से एक हैं तो आज हम आपको ऐसा ही एक आइडिया देने जा रहे हैं। इन दिनों मैटलिक साड़ियां खूब फैशन में हैं। आप इन साड़ियों के संग मैचिंग ब्लाउज न पहनकर कुछ कंट्रास्ट कलर और फैब्रिक का ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। यकीनन ये आपके लुक को गॉर्जियस बना देंगी। आइए देखें आप कैसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

सिक्विन वर्क ब्लाउज

golden saree

आप अपनी किसी गोल्डन मैटलिक साड़ी के संग अभिनेत्री के जैसा सिक्विन वर्क ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसकी नेकलाइन को आप ब्रॉड बनवाएं। ऐसे में आपका ओवरऑल लुक किसी भी फंक्शन के लिए रेडी हो जाएगा। इस ब्लाउज के साथ आप सिल्वर कलर का पेंडेंट नेकलेस पहन सकती हैं। साथ में बन हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।

ये भी पढ़ें: सीक्वेन वर्क लगता है बेहद गॉर्जियस, आप भी करें इस दिवाली ट्राई

गोल्डन शिमरी ब्लाउज

green saree

यदि आपके पास कोई लाइट कलर की मैटलिक साड़ी है तो आप उसके संग गोल्डन शिमरी वर्क ब्लाउज बेस्ट चॉइस है। इसको आप बैकलेस या हाल्टर नेक स्टाइल में बनवा सकती हैं। इस तरह का फैब्रिक आपको आसानी से मिल जाएगा। ऐसी साड़ी के संग आप डेंगल इयररिंग पेयर अप कर सकती हैं। जबकि हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट हेयर करके ओपन रख सकती हैं।

वेलवेट ब्लाउज

velvet blouse

मैटलिक साड़ी के संग वेलवेट ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद रॉयल नजर आएगा। ध्यान रहे वेलवेट ब्लाउज लाइट कलर की साड़ी के संग ही अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इस फैब्रिक में डार्क कलर ही आते हैं। ऐसे में आप इस बात का खास ध्यान रखें। इस साड़ी और ब्लाउज के संग स्टोन इयररिंग और मैचिंग नेकपीस आपके लुक को क्लासी बना देगा। हेयर स्टाइल में आप फंकी बन लुक रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Multi Colour Saree: फेस्टिव सीजन में चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो स्टाइल करें ये मल्टी कलर साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Pragya Jaiswal/myntra/Mitera/Kasak

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP