करवाचौथ ही नहीं शादी और हनीमून पर भी कैसी पायल पहनें, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन

इंडियन आउटफिट के साथ पायल पहनना तो हर लड़की पसंद करती हैं। करवाचौथ जैसा खास त्योहार हो या फिर शादी पैरों में पायल का डिज़ाइन खास ही होना चाहिए।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-05, 19:01 IST
payal design for karva chauth wedding honeymoon main

पैरों की पायल को लेकर तो ना जाने कितने बॉलीवुड गाने भी बन चुके हैं। लड़की के पैरों की खूबसूरती बढ़ाने वाली पायल के कई डिज़ाइन होते हैं। शादी की पायल से लेकर करवाचौथ तक लड़कियां हर खास मौके पर पायल जरुर पहनती हैं। इतना ही नहीं कई लड़कियां तो खास मौकों पर पायल के लेटेस्ट डिज़ाइन खरीदती भी हैं। अगर आप भी ऐसी ही लड़की हैं जिसे पायल पहनने का शौक है तो आपको अब हर तरह के डिज़ाइन दिखा रहे हैं। यानि आप करवाचौथ पर कैसी पायल पहनें, शादी वाली पायल, हनीमून वाली है और आपकी शादी अभी नहीं हुई है तो आपको कैसी पायल पहननी चाहिए या कैसे नए डिजाइन हैं आइए आपको दिखाते हैं।

payal design unmarried girls

Image Courtesy: Pinterest.com

शादी से पहले भी हर लड़की स्टाइलिश दिखना चाहती है। पायल तो हर उम्र की लड़की पहनती हैं बच्चों से लेकर महिलाओं तक हर किसी के पांव में आप पायल देख सकती हैं। शादी से पहले आप अगर डेट पर जा रही हैं और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं या फिर आपको इंडो वेस्टर्न फैशन पसंद है तो आप इस तरह की पायल के डिज़ाइन लेने के बारे में सोच सकती हैं। वैसे तो कुंवारी लड़कियां पायल की जगह एंगलेट्स पहनना पसंद करती हैं जो उनकी जींस पैंट से लेकर स्कर्ट सूट साड़ी किसी के साथ भी आसानी से मैच हो जाता है। झालर वाली पायल से लेकर प्लेन स्टोन डिज़ाइन वाली पायल आप अपनी पसंद के हिसाब से पहन सकती हैं।

Read more:शादी के लहंगे और मेहंदी से ज्यादा जरुरी है लेटेस्ट डिज़ाइन की 'ब्राइडल ज्वेलरी'

payal design for wedding

Image Courtesy: Pinterest.com

शादी के दिन लहंगे के साथ हर लड़की बेस्ट कपड़े और ज्वेलरी पहनना चाहती है। ब्राइडल पायल की बात करें तो ये सोने और चांदी दोनों में मिलती है। वैसे तो पैरों में सोना नहीं पहना जाता लेकिन लोगों की पसंद पर निर्भर करता है कि वो क्या पहनना चाहते हैं। मोतियों की झालर से बनीं सोने की पायल और घूंघरु वाली चांदी की पायल खासकर ब्राइडल लुक को अच्छे से कम्पीट करती हैं। इस तरह की पायल पैरों में पहनकर रॉयल फील आता है।

Read more:ईशा अंबानी की ज्वैलरी का दाम जानकर आप हो जाएंगें हैरान

payal design for honeymoon

Image Courtesy: Pinterest.com

हनीमून पर कुछ लड़कियां मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो कुछ लड़िकयों को शादी के बाद वाला ट्रेडिशनल अवतार पसंद होता है। ऐसे में आपको ये दो डिज़ाइन जरुर देखने चाहिए। अगर आप मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप एंकलेट पहन सकती हैं। इस तरह के छोटे डिज़ाइन वाले एंकलेट आपको स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप शादी वाला ट्रेडिशनल ही हनीमून पर कैरी करना पसंद करेंगी तो आप इश तरह की कुंदन और मोती वाली पायल भी पहन सकती हैं।

Read more:बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी के गहनों के डिज़ाइन में क्या था खास

payal design karva chauth

Image Courtesy: Pinterest.com

करवाचौथ के दिन हर महिला 16 श्रृंगार करती है। साड़ी या लहंगे के साथ महिलाएं जो ज्वेलरी पहनती हैं वो भी काफी खास होती है। इन दिनों मार्केट में पायल के कई लेटेस्ट डिज़ाइन आ चुके हैं। सुनार की दुकान पर आपको कई तरह के डिज़ाइन मिलेगें लेकिन आप अगर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो इस बार आप बिछुए के साथ अटैच पायल वाला डिज़ाइन लें। इसमें आपका पूरा पैर कवर हो जाता है ये आपके पैरों को बेहद अट्रेक्टिव बना देगा आप इसे पहनकर जब करवाचौथ की पूजा करने जाएंगी तो सब महिलाएं आपकी और आपकी पायल की तारीफें जरुर करेंगी।

तो इस बार आप पायल के डिज़ाइन से अपने हर खास मौके को और भी खास बना सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP