herzindagi
image

दोस्तों और रिश्तेदार के बीच चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो वियर करें ये प्लाजो और टॉप सेट, देखें डिजाइंस

प्लाजो और टॉप सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। वहीं दोस्तों और रिश्तेदरो के बीच स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इसे वियर कर सकती हैं आएंगी। 
Editorial
Updated:- 2024-11-03, 13:00 IST

स्टाइलिश लुक पाने के लिए बाजार में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप प्लाजो और टॉप सेट का चुनाव कर सकती हैं। यह आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस तरह के लेटेस्ट डिजाइंस वाले प्लाजो और टॉप सेट में आप दोस्तों और रिश्तेदार के बीच स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

फ्लोरल प्रिंटेड प्लाजो और वी-नेक टॉप

Top With Palazzo Co-Ords

फ्लोरल प्रिंट आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में है और न्यू लुक के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हैं। वहीं फ्लोरल प्रिंट में आप इस तरह का प्लाजो और वी-नेक टॉप स्टाइल कर सकती हैं और इस आउटफिट में आप स्टाइलिश नजर आएंगी। इस तरह का आउटफिट आपको बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑफलाइन भी आप इस आउटफिट को 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप हील्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth  2024  Blouse Designs: करवा चौथ के मौके पर पहन रही हैं साड़ी तो साथ में पहनें कढ़ाई वर्क वाले ये ब्लाउज डिजाइंस

सीक्विन वर्क प्लाजो और टॉप

Top With Palazzo

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह सीक्विन वर्क वाले प्लाजो और वी-नेक टॉप वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट के टॉप में सीक्विन और एम्ब्रॉयडरी की गई है और प्लेन प्लाजो है। वहीं इस आउटफिट के साथ दुप्पटा भी है जो आपको रॉयल लुक देने का काम करेंगा। इस तरह का आउटफिट आपको बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी आप इस आउटफिट को 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ हो फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी टॉप और प्लाजो

Top With Palazzo (2)

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी टॉप और प्लाजो भी स्टाइलिश लुक के लिए आप वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट के टॉप में एम्ब्रॉयडरी की गई हैं साथ ही जो प्लाजो वो सिंपल है। इस तरह के आउटफिट में आप काफी सुंदर नजर आएंगी और इस आउटफिट को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ हो फुटवियर में हील्स या फिर फ्लैट्स पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Gota Patti Dupatta: परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए स्टाइल करें गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे, प्लेन सूट के साथ लगेंगे बेस्ट

अगर आपको टॉप और प्लाजो के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra/Janasya,indo street, amazon/raave

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।