डेली वियर से लेकर किसी छोटे-बड़े फंक्शन में हम तरह-तरह के सलवार-सूट को पहनना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है। ऐसे में आजकल प्लेन सलवार-सूट को पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
प्लेन सलवार-सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ में फैंसी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आजकल बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे पसंद किए जाने लगे हैं। तो आइये देखते हैं बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
आप अगर कुछ सिंपल सूट के साथ दुपट्टा वियर करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले दुपट्टे को वियर कर सकती हैं। इसमें झालर वाले गोटा लेस मिलेगी। बीच में गोटा वर्क ही मिलेगा। इससे दुपट्टा अच्छा लगेगा। आपको इसे ट्राई करना चाहिए।
अगर आप फैंसी लुक देने वाले हल्के वजन के दुपट्टे को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के फ्लोरल बॉर्डर के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल यानी फूलों के डिजाइन वाले दुपट्टों में आपको नेट वर्क या फैब्रिक को चुन सकती हैं। नेट में आपको फ्लोरल कढ़ाई वर्क के भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
सिल्क फैब्रिक देखने में स्टाइलिश और एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसमें आप बांधनी डिजाइन के अलावा बनारसी सिल्क के दुपट्टे को खरीद सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे आप चंदेरी सिल्क सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट लुक किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Dupatta With Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे दुपट्टे के ये नए और फैंसी डिजाइंस
गोटा-पट्टी डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप चाहे तो पुराने रखे किसी प्लेन दुपट्टे में अपनी पसंद की चौड़ाई और डिजाइन वाली लेस खुद भी कस्टमाइज करवाकर लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के दुपट्टे काफी फैंसी लुक देने का काम करते हैं। भरे-भरे दुपट्टे के लिए आप केवल किनारे पर ही नहीं, बल्कि पूरे दुपट्टे में इस तरह से एक लकीर में लेस को लगवा सकते हैं।
अगर आपको दुपट्टे के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: limeroad, myntra, ajio, dupattabazaar, jaypore
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।