herzindagi
modern blouse designs pic

See Blouse Designs Pics:ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे बेहतरीन साड़ी लुक

साड़ी के साथ अगर आपको भी लेटेस्‍ट और ट्रेंडी डिजाइन वाले ब्लाउज कैरी करने हैं, तो आप इस आर्टिकल में डिजाइंस तलाश सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-20, 18:05 IST

बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ी मिल जाएंगी। मगर साड़ी का लुक तब तक अच्छा नहीं लगता है जब तक आपने उसके साथ अच्छा सा ब्लाउज न स्टिच कराया हो। आजकल ब्लाउज में आपको रोजाना नई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। इन डिजाइंस को आप भी ट्राई कर सकती हैं। 

सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जो साड़ी आप पहन रही हैं उसके डिजाइंस से ब्लाउज की कौन सी डिजाइन ज्यादा मैच करेंगी और उस ब्लाउज के ऊपर आप साड़ी को कैसे स्टाइल करेंगी। जब आपके फैशन और स्टाइल सेंस में ये चीजें शामिल हो जाएंगी तब आपको परफेक्‍ट साड़ी लुक मिल जाएगा। 

तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाते हैं, जो आप अपनी फॉर्मल , ट्रेडिशनल या पार्टी वियर साड़ी के साथ स्टिच करा सकती हैं। 

celebrities inspired latest blouse designs for best saree look 

3डी एम्बॉयडरी ब्रालेट ब्‍लाउज डिजाइंस 

3 डी प्रिंट, एंब्रॉयडरी और फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आप सिंपल सॉलिड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो आपको इसके साथ 3डी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज कैरी करना चाहिए । ब्लाउज में ब्रालेट डिजाइन बहुत ज्यादा समय से ट्रेंड में है और इस तरह के ब्‍लाउज आपको बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। अगर आपकी साड़ी में रीड वर्क किया गया है, मगर साड़ी के साथ जो ब्‍लाउज आपको मिला है वह सिंपल है, तो आप अपनी साड़ी में किए गए 3डी वर्क को ब्‍लाउज में भी करा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ बेस्ट लगेंगे ब्लाउज के ये खास डिजाइंस

celebrity blouse designs

सिंपल बिकिनी ब्लाउज डिजाइन 

बिकिनी ब्लाउज में भी आपको काफी कुछ नया देखने को मिल जाएगा। आपकी डिजाइनर साड़ी के साथ जो ब्‍लाउज लेंथ मिली है, आप उसी में इस तरह का ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। अगर आपकी साड़ी पर केवल बॉर्डर वर्क किया गया है, तो ऐसा ही वर्क आप ब्‍लाउज पर भी करा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आपको पार्टी लुक भी देते हैं। आप उन्हें नाइट और डे दोनों तरह की पार्टी में कैरी कर सकती हैं। 

stylish blouse design

ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन 

ब्रोकेड फैब्रिक बहुत ही खास होता है और आप इसे, जिसके साथ भी कैरी करती हैं, वह भी खास हो जाता है। सिंपल साड़ी के साथ अगर आप ब्रोकेड फैब्रिक से तैयार ब्‍लाउज कैरी करती हैं, तो इससे आपको पार्टी, फेस्टिव और कैजुअल सभी तरह के लुक मिल सकते हैं, बस आपको साड़ी के हिसाब से ब्रोकेड फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। आप सिल्क, शिफॉन,टिशू और जॉर्जेट किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Blouse Back Designs: गोल्डन ब्लाउज की बैक नेक लाइन डिजाइंस देखें

new blouse design

सिल्क ब्लाउज डिजाइन 

सिल्‍क साड़ी के साथ आप ऐसे ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं, जो दिखने में तो सिंपल लुक वाले होंगे मगर उनकी बनावट के साथ आप थोड़ा बहुत एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में आप अदिति राव हैदरी का लुक देखें। उन्होंने साड़ी से मैच करता हुआ ही ब्‍लाउज कैरी किया, मगर फैब्रिक की कटिंग कुछ इस प्रकार हुई है कि आगे और पीछे चौड़े बॉर्डर का पैच लगा हुआ, जो ब्‍लाउज को बहुत ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा है और साड़ी को ग्रेसफुल बना रहा है। 

simple blouse designs

फुल स्‍लीव्‍स ब्लैक ब्लाउज डिजाइन 

आप किसी भी साड़ी को फॉर्मल लुक देने के लिए ब्‍लैक फुल स्लीवज ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज मार्केट में आपको शीर लुक में मिल जाएंगे और उन्हें आप हैवी और लाइट किसी भी तरह के वर्क वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज की स्‍लीव्‍स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप स्‍लीव्‍स में हैवी वर्क वाला गोटा लगवा सकती हैं। जिसके बाद आपको हाथों में कोई एक्‍सेसरीज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के ब्लाउज की नेकलाइन को भी आप डिजाइनर रखवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी को बहुत ही खूबसूरत लुक देते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।