herzindagi
image

Organza Suit: दिवाली पार्टी में ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये ऑर्गेंजा सूट

Organza Suit: सूट कई सारे मौके पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस ओर्गंज़ा सूट का चुनाव कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 16:09 IST

Organza Suit: दीवाली पार्टी में ऑफिस पार्टी का आयोजन होता है और इस मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप दिवाली पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप ये ऑर्गेंजा सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इस सूट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

गोटा पट्टी ऑर्गेंजा सूट

Gota Patti Organza Suit

यह गोटा पट्टी ऑर्गेंजा सूट दीवाली पार्टी में स्टाइल करने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आपक लुक रॉयल नजर आएगा। इस सूट में बेहद ही खूबसुरत गोटा पट्टी वर्क किया है साथ ही इसके साथ जो दुप्पटा है वो आपको ब्यूटीफुल लुक देने का काम करेगा। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी ओको ये सूट 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप थ्रेड वर्क वाली जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Suits: करवाचौथ के दिन जब पहनेंगी यह रेडीमेड मिलने वाले फैंसी सलवार-सूट तो सहेलियां भी पूछेंगी दुकान का पता

हैंड पेंटेड ऑर्गेंजा सूट

Hand Painted Organza Suit (2)

यह हैंडपेंटेड सूट भी आप दीवाली पार्टी में वियर कर सकती हैं। यह सूट में बेहद ही खूबसूरत हैंड ब्लॉक प्रिंट में है आर रेयान फैब्रिक में है साथ ही जो दुप्पटा है वो ओर्गंज़ा फैब्रिक में है और ये हैंडपेंटेड है। इस सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं । साथ ही, ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
वहीं इस सूट को आप कपड़ा लाकर दर्जी की मदद से भी सिलवा भी सकती हैं।

इस सूट के साथ आप पर्ल वर्क या चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

अम्ब्रेला ऑर्गेंजा सूट

Umbrella Organza Suit

यह अम्ब्रेला ऑर्गेंजा सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट अम्ब्रेला पैटर्न में है और इस सूट में गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है। इस सूट को आप दिवाली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं और ये सूट आपको 3,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इस सूट के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में हील्स या मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit Stitching Tips:चिकनकारी सलवार-सूट में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपको ऑर्गेंजा सूट के ये डिजाइंस पसंद आएं हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: aachho

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।