अगर इस वर्ष आपके घर में शादी है और आप शादी में रॉयल दिखना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ-साथ आपको अपनी ज्वेलरी पर भी ध्यान देना होगा। वैसे तो बाजार में बहुत सी फैशन ज्वेलरी ब्रांड्स में आपको सुंदर-सुंदर ज्वेलरी सेट्स मिल जाएंगे। मगर, आप अगर खास शादी के लिए ज्वेलरी बनवा रही हैं या फिर आपको अपनी बेटी या बहू को ज्वेलरी गिफ्ट करनी है और उनके लिए किसी खास डिजाइंस की आपको तलाश है तो यह तलाश आपकी नीता अंबानी पूरी कर देंगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी की। नीता अंबानी को मेहंगे ज्वेलरी सेट्स पहनने का शौक है। वह हर ईवेंट और फंक्शन में नए ज्वेलरी सेट्स में नजर आती हैं। हालही में उनके बेटे और बेटी की शादी में उन्होंने बहुत सारे खूबसूरत आउटफिट्स पहने और उनके साथ बेहतरीन डिजाइंस वाली ज्वेलरी पहनी। बेशक आप नीता अंबानी जितना मेहंगा सेट न डिजाइन करवा सकें मगर, उनकी ज्वेलरी डिजाइन से आइडिया लेकर किसी भी लोकल ज्वेलरी शॉप में अपने लिए ज्वेलरी कस्टमाइज करवा सकती हैं। तो चलिए हम आपको नीता अंबानी द्वारा पेहनी गई ज्वेलरी के डिजाइंस दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Nita Ambani Breakfast Routine: 3 लाख रुपए की चाय से शुरू होता है नीता अंबानी का दिन, जानिए खासियत
कुंदन, डायमंड और ग्रीन एमेरल्ड
हालही में नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी हुई है। बेटे कि शादी में नीता अंबानी उनकी दुल्हन श्लोका से कम नजर नहीं आ रही थीं। उन्होंने बहुत ही खूबसूरत श्रृंगार किया था। नीता ने बेटे की शादी में गोल्डन और रेड लेहंगे के साथ कुंदन, डायमंड और ग्रीन एमेरल्ड के कॉम्बीनेशन वाली ज्वेलरी पहनी थी। नीता ने के ज्वेलरी सेट में मांग बेंदी, हैवी ईयरिंग्स और 5 लेयर वाला नेकलेस था। इतना ही नहीं नीता अंबानी ने ग्रीन एमेरल्ड और डायमंड जड़ी नथ और चूडि़यां भी पहनती थीं। इस ज्वेलरी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।नीता अंबानी का साड़ी कलैक्शन भी है खास
इसे जरूर पढ़ें:Quiz: नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब
स्टोन, पर्ल और डायमंड ज्वेलरी
नीता अंबानीने अपनी बेटी की डांडिया नाइट के लिए बहुत की खूबसूरत लेहंगे के साथ बहुत ही खूबसूरत ज्वेलरी को भी चुना। नीता ने बड़े कुंदन, ग्रीन स्टोन, मोती और डायमंड वर्क वाला सेट पहना। उन्होंने गले में ब्रॉड लुक वाला नेकपीस। कानों बड़े ईयरिंग्स और मांगटीका पहना था। इसके साथ हाथों में उन्होंने सेट से मैच करते हुए कुंदन वर्क वाले कड़े पहने थे।नीता अंबानी का फिटनेस सीक्रेट जानिए
जड़ाउ हार विद हथफूल
नीता अंबानी इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। खूबसूरत दिखने के साथ-साथ उन्हें ज्वेलरी को अपने आउटफिट के साथ कल्ब करना भी बहुत अच्छी तरह से आता है। नीता अंबानी ने अपनी बेटी की शादी के एक फंक्शन के दौरान बेहद खूबसूरत जड़ाउ हार और जड़ाउ झुमकियां पहनी थीं। सोने के इस हार में ग्रीन पोल्की वर्क और कुंदन वर्क किया गया था। हैवी हार के साथ नीता ने हैवी झुमकियां और हाथफूल भी पहना था। वह इस ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।ये 5 चीजें साबित करती हैं कि नीता अंबानी हैं बहुत ही अच्छी सासू मां
कुंदन हार
इस तस्वीर में नीता अंबानी ने बहुत ही खूबसूरत कुंदन हार पहना हुआ है। यह तस्वीर नीता अंबानी की तब की है जब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के संगीत के कार्यक्रम में उदयपुर गई थीं। यहां पर उन्होंने बेहद खूबसूरत लेहरिया स्टाइल लेहंगे के साथ कुंदन का नेकलेस और ईयरिंग्स पहने थे।
कुंदर और ग्रीन पोलकी सेट
नीता अंबानी अपने बेटी आकाश अंबानी की शादी के दौरान कई मौकों पर अलग-अलग आउटफिट्स और ज्वेलरी में नजर आई थीं। नीता अंबानी शादी के दौरान पिंक साड़ी में जब नजर आईं तब उन्होंने बेहद रॉयल लुक वाले 3 हैवी लेयर्ड कुंदन और ग्रीन पोलकी वर्क वाला हैवी हार और हैंगिंग ईयरिंग्स पहने थे। इस ज्वेलरी में नीत अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों