स्टाइलिश और अप टू डेट दिखना किसे पसंद नहीं होता है। इसके लिए हम आए दिन अपने लुक्स में तरह तरह के बदलाव करते नजर आते हैं। वहीं साड़ी पहनना हम और आप सभी को पसंद होता है। बता दें कि आजकल नेट फैब्रिक से बनी साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेट से बनी साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप, जिसे आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत।
फुल वर्क नेट साड़ी
देखने में इस तरह की साड़ी काफी क्लासी लुक दे रही है। बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी कैरी करें। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (नेट साड़ी के डिजाइन)
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए साटन का फैब्रिक चुनें। साथ ही मेकअप के लिए ग्लॉसी लिप्स के साथ बेस के लिए ड्युई लुक चुनें। व्ही अगर आपके कंधे भारी है तो आप साटन का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें
फ्रिल नेट साड़ी
आजकल फ्रिल डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी साड़ी के साथ आप पोलकी ज्वेलरी या अनकट स्टोन ज्वेलरी को चुन सकती हैं। मेकअप के लिए आप बेस को ग्लॉसी रखें और न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट करें।
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बैकलेस ब्लाउज को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : जानें व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी, देखें तस्वीरें
फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी
नेट की साड़ी को यूनीक लुक देना चाहती हैं तो आप ऐसी फ्लोरल साड़ी को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके की साड़ी आपको करीब 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी साड़ी के साथ आप लिप्स के लिए बोल्ड कलर चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए कुंदन वर्क के चोकर सेट को कैरी करें। वहीं आप चाहे तो केवल हैवी इयररिंग्स को भी पहन सकती हैं। (मॉडर्न और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन)
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज चुनें। साथ ही अगर आप साड़ी को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज के लिए स्लीवलेस डिजाइन चुन सकती हैं।
इसी के साथ अगर हमारे दिखाए ये नेट से बनी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप आपको पसंद आई हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।
Image Courtesy : myntra, kalkifashion, koskii
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।