herzindagi
neckline for long neck in hindi

गर्दन है लंबी तो इस तरह की चुनें नेकलाइन

अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही लुक को चुनना चाहिए। ऐसा करने से स्टाइल की गई हर चीज आपके ऊपर खिलकर नजर आएगी। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-24, 13:04 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम न जाने कितने ही तरह के बदलाव अपनी वार्डरोब में करते हैं और उसे मौसम और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार कस्टमाइज भी करना पसंद करते हैं। इन्हीं सब चीजों के आधार पर हम अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से भी कपड़े डिजाइन करते हैं। हालांकि हर बॉडी टाइप अलग होने के साथ-साथ खूबसूरत होता है, लेकिन जब बात किसी तरह के डिजाइन को कैरी करने की आती है तो बॉडी टाइप और स्ट्रक्चर का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

कई बार हमें लगता है कि हमारी गर्दन लंबी है और इसलिए हम स्टाइलिंग करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी नेक लाइन जो खासतौर से लंबी गर्दन वालों के लिए बेस्ट रहती है। साथ ही बताएंगे इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और स्टाइलिश।

स्टैंडिंग कॉलर नेकलाइन 

standing collar design

अगर आप बंद गले वाली नेकलाइन के डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के स्टैंडिंग कॉलर डिजाइन को बनवा सकती हैं। वहीं आप चाहे तो इस डिजाइन को स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्रंट में डोरी भी लगवा सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह की नेकलाइन के साथ आप गले में चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें :  लुक को आकर्षक बनाने के लिए पहनें सनी लियोन के जैसे ब्लाउज, देखें डिजाइंस

डीप नेकलाइन 

deep neckline

बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके की स्लीवलेस और डीप नेकलाइन को ब्लाउज से लेकर प्लेन कुर्ती तक के लिए बनवा सकती हैं। वहीं अगर आप अपनी लंबी गर्दन को स्टेटमेंट लुक देना चाहती हैं तो गोटा-पत्ती लैस लगवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

HZ Tip : इस तरह की नेकलाइन के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही हैवी इयररिंग्स या चैन स्टाइल नेकलेस को कैरी कर सकती हैं। 

  इसे भी पढ़ें : छोटी गर्दन है तो इस तरह की चुनें नेकलाइन, दिखेंगी आकर्षक

वी-नेक लाइन 

v neck line design

वी-नेक लाइन लगभग सभी तरह की गर्दन को आसानी से सूट कर जाती है। वहीं अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आप वी-नेकलाइन बनवाते समय गले के डिजाइन को ज्यादा चौड़ा न रखें। इसक अलावा स्लीव्स के लिए आप लंबी या छोटी बाजू रख सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह की नेकलाइन के साथ आप स्लीक लुक वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए गले में चोकर के साथ गोल डिजाइन वाले स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको लंबी गर्दन के लिए नेकलाइन के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।